नरकटियागंज (बिहार) की खबर (11 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (11 जनवरी )


राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की कर्मभूमि के तौर पर जाने वाला वंचित बहुचर्चित भितिहरवा आश्रम सुशासन की सरकार में आज भी मूलभूत सुविधाओं से है। जिसके कारण क्षेत्र के ग्रामिणों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि मोहनदास करमचन्द गाँधी ने नीलहों के विरूद्ध आन्दोलन प्रारम्भ कर महात्मा बन गये। उन्होने तीनकठिया प्रथा के विरूद्ध सत्याग्रह यहीं से प्रारम्भ किया था और विश्व प्रसिद्ध हुए थे। उन्होने बुनियादी शिक्षा की नींव डाली थी और आश्रम स्थापित किया था। उसके बाद से उनकी याद में कस्तूरबा गाँधी कन्या विद्यालय की स्थापित किया गया। लोगो को उसके बाद उम्मीद जगी कि इस स्थल को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास तीव्रगति से होगा। क्षेत्रीय सांसद, विधायक और अन्य जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा तथा अधिकारियों की अकर्मण्यता के कारण इस क्षेत्र का अपेक्षित विकास आज तक नहीं संभव हो पाया है। गाँधी आश्रम से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित भितिहरवा आश्रम रेलवे हाॅल्ट पर यात्री सुविधाये ंनगण्य है, अन्य सुविधाओं की बात तों दूर यात्रियों को पीने के पानी भी उपलब्ध नहीं  है। भितिहरवा के मुखिया बागड़ साह, गाँधी शोध संस्थान के प्रबंधक वीरेन्द्र सोनी, छात्र जद यु के महासचिव नौशाद आलम, प्रखण्ड प्रमुख कसीना खातून, लछनौता पैक्स अध्यक्ष दयाशंकर बाजपेयी, गैानाहा मुखिया पूनम देवी, उपप्रमुख गायत्री देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने कहा कि  भितिहरवा आश्रम, रमपुरवा अशोक स्तंभ और क्षेत्र के अन्य ऐतिहासिक स्थलो के विकास की दिशा में यदि सरकार ठोस पहल करे तो पर्यटन के क्षेत्र में इस इलाके की चर्चा पूरे भारत में अलग ही होगी।

-------------------------------------------------------------
नरकटियागंज सरकारी अस्पताल मंे महिला समेत दो लोगो को घायलावस्था में भर्ती कराया गया। जिनका इलाज चिकित्सक चन्द्रभूषण ने किया और कहा कि दोनों खतरे से बाहर है। इस बाबत पूछ-ताछ के दौरान घायल संध्या देवी ने बताया कि नन्दपुर निवासी नरेन्द्र राम की किराना की दूकान पर जीतन अंसारी, मंसूर मियाँ, समसुद्दीन मियाँ, सुलेमान मियाँ और समशाद मियाँ सभी बरगजवा निवासी पहुंचे और प्रतिबंधित हुजूर गुटखा खरीदा और उसके रूपये मांगने की बात पर विवाद उत्पन्न हुआ, गाली-गलौज के बाद मारपीट की नौबत आई। इसी बीच संध्या का पुत्र सत्येन्द्र कुमार बीच बचाव करने पहंुचा तो आरोपियों ने उसे भी मार पीट कर अस्पताल पहुंचा दिया।

-----------------------------------------------------------
नरकटियागंज में शहरी क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे के लोगो के लिए विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण उजमा महिला विकास समिति फुलवारी शरीफ पटना के कार्यक्रम प्रबंधक रंजीत चैधरी द्वारा दिया जा रहा है। इंगलिश स्पीकिंग कोर्स ब्राइट कोचिंग आर्य समाज , कम्प्युटर प्रशिक्षण साइबर जोन, ब्युटिशियन कोर्स एंेश्वर्या ब्युटी पाॅर्लर, सिलाई के लिए जाएसवाल सिलाई केन्द्र में टेªडो की निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा चुका है। इसकी जानकारी देते हुए नीलू अग्रवाल ने बताया कि नगर परिषद अन्तर्गत यह प्रशिक्षण गुरूवार से प्रारम्भ हुआ है। जिसमें लालकार्ड धारक परिवार के बच्चों को ही प्रशिक्षण दिया जाएगां।  

--------------------------------------------------------------
नरकटियागज मनेरगा कार्यालय में गुरूवार को प्रोग्राम पदाधिकारी राजेश रमण ने सभी मनरेागा कर्मियों के साथ बैठक की। मिली जानकारी के अनुसार श्री रमण ने सभी पंचायत रोजगार सेवको को निर्देश दिया कि जिन योजनाओं का कार्य प्रारम्भ है उन स्थलों पर शीलापट्ट निश्चित रूप से लगाये। कार्यालय मंे उसके अभिलेख के साथ कार्यस्थल की तस्वीर शीलापट्ट के साथ दे । गलत काम करने वाले कर्मियों व अभिकर्ता से उक्त योजना की राशि वसूली जाएगी, जिनके द्वारा गडबड़ी की गयी रहेगी। सभी लोग डाटा इन्ट्री का काम पूरा कर ले। ऐसा नहीं करने वाले कर्मियों को जनप्रतिनिधियों के कोपभाजन का शिकार बनना पडे़गा। बैठक में दीनबन्धू कुमार, विजय कुमार समेत सभी पीआरएस मौजूद रहे।

--------------------------------------------------------------
किसान भवन स्थित आत्मा के कार्यालय में शुक्रवार को एक बैठक सम्पन्न हुई। उसके दौरान सरकारी योजनाओं के तहत किसानों को बीज रखने के लिए खाली ड्रम उपलब्ध कराया जाएगा। आत्मा अध्यक्ष अरूण कुमार दूबे ने बताया कि ड्रम की कीमत की 50 प्रतिशत राशि सरकार अनुदान के तौर पर देगी। श्री विधि से वितरीत बीज कीट की जाँच आत्मा अध्यक्ष सोमवार से करेंगे।
-------------------------------------------------------------
अब वो दिन दूर नही जब हर भवनहीन, गरीब तबके के लोगो को अपना मकान होगा। टाउनशीप प्लान के तहत फ्लैट्स व मकान के 3000 हजार कमरो का निर्माण नरकटियागंज में किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार कार्यपालक पदाधिकारी एसएस पाण्डेय ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि टाउनशीप प्लान के तहत शहर के 5 किलोमीटर के दायरे में जमीन खोजा जा रहा है। नरकटियागंज के पं. केदार पाण्डेय मेमोरियल काॅलेज के आसपास , नरकटिया कृषि फार्म के पास भूमि अधिग्रहण करने की योजना है। इस प्लान के तहत 3000 मकान, स्कूल, अस्पताल, पार्क समेत अन्य सुविधाओं से लैस होगी पूरी काॅलोनी।



(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: