नरकटियागंज (बिहार) की खबर (13 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 जनवरी 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (13 जनवरी )


उच्च विद्यालय में सौन्दर्यीकरण व शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर

नरकटियागंज उच्च विद्यालय में विद्यालय विकास योजना की राशि से विद्यालय के विकास का कार्य प्रारम्भ हो गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधान अध्यापक नृपेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए शौचालय बहुत बड़ी समस्या थी। प्रबंध समिति की बैठक मंे  प्रभारी प्रधान अध्यापक ने इसे रखा और शौचालय की समस्या के समाधान के लिए ़2 भवन के दक्षिण खाली पडे़ स्थल को इसके लिए चयनीत किया गया। उसके बगल में पुराने ध्वस्त शौचालय को बन्द करने का निर्णय भी लिया गया। उपर्युक्त बातों के अलावे श्री तिवारी ने यह भी बताया कि शौचालय निर्माण मद में एक लाख पचास हजार रूपये खर्च किये जाएंगे, जबकि सामने के मैदान को सुव्यवस्थित करने के लिए 65000 हजार रूपये की राशि का काम कराया जा रहा है। इतना ही नहीं विद्यालय भवन के उŸार में खाली पड़े जमीन में चीनी मिल का वर्जीत पानी सड़ांध पैदा करता था, उसे भर दिया जा रहा है। वहाँ फूल और पŸिायाँ लगायी जाएंगी, जिससे विद्यायलय का सौन्दर्य बढ जाएगा, शेष भाग में साईकिल स्टैण्ड बनायी जाएगी। इस कार्य के लिए एक लाख पच्चीस हजार रूपये खर्च किये जाएंगे। इन कार्याें के उपरान्त बाउण्ड्री की ऊँचीकरण का कार्य भी कराया जाएगा। 

आरटीपीएस काउण्टर पर भीड़, कर्मी व आवेदक परेशान

आगामी 17 जनवरी को प्रखण्ड में होने वाले छात्रवृति वितरण शिविर को लेकर अंचल कार्यालय में आपाधापी मची है। इस भीषण सर्दी मंे आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए भले ही सरकार ने आरटीपीएस काउण्टर खोल रखे है। आरटीपीएस काउण्टर पर की धीमीगति को लेकर आवेदको की मुश्किले बढ़ गयी हैं। कनकनी भरी सर्द हवाआंे के बावजूद छात्र-छात्राएं तथा स्त्री व पुरूष सुबह से लम्बी कतार में खड़े देखे जा सकते है, ये सभी सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रमाणपत्र पाने के लिए खड़े रहते हैं। इनके अलावे इण्टरनेट पर काम करने वालों के यहाँ भी आवेदको की भीड़ उमड़ रही हैं। ये सभी प्रमाणपत्र आरटीपीएस काउण्टर के माध्यम से ही प्राप्त हो सकते है। लम्बी कतार के संबंध में अंचल अधिकारी अवध किशोर ठाकुर ने बताया कि आवेदको की संख्या वाकई बहुत ज्यादा है और उसके मुकाबले कर्मी की तादाद काफी कम है। बावजूद इसके हमने अलग-अलग काउण्टर बनाने की कोशिश की जा रही हैं। आवेदको की शिकायत है कि वे ठंढ में खड़े रहते हैं। यहाँ कर्मी भी सुबह कार्यालय खुलने से लेकर बन्द होने तक और उसके बाद भी काम कर कार्य निष्पादन में लगंे हुए है। श्री ठाकुर ने बताया कि लौरिया और नरकटियागंज मिलाकर कुल 22000 हस्ताक्षर उन्होने 24 घंटे में किया।

आभूषण की टी आई परेड सम्पन्न

समस्तीपुर डाकाकाण्ड के बरामद सामानों की सुपुर्दगी के लिए समस्तीपुर के न्यायिक दण्डाधिकारी ज्ञापांक 1284/1285 दिनांक 30 नवम्बर 2012 के आलोक में मुफस्सिल थाना समस्तीपुर के काण्ड संख्या 341/12 में शिकारपुर पुलिस की आभूषण बरामदगी के दर्ज काण्ड संख्या 353/12 में पीडि़ता से पहचान परेड कराना था। अंचल अधिकारी अवध किशोर ठाकुर (दण्डाधिकारी) की उपस्थिति में समस्तीपुर मुफस्सील थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमीत कुमार और शिकारपुर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह, अवर निरीक्षक ओम प्रकाश के समक्ष डाकाकाण्ड की पीडि़ता रबीता कुमारी ने अपने आभूषणों की पहचान की । उनके पहचान किये जाने के उपरान्त दण्डाधिकारी  और रबिता के समक्ष पुलिस पदाधिकारियों ने डाकूओ से बरामद गहनो को अलग सील कर दिया। जिसे समस्तीपुर के न्यायिक दण्डाधिकारी को सुपुर्द किया जाएगा, जहाँ से न्यायालय  पीडि़ता को उसके आभूषण सौंपने की कार्रवाई करने की दिशा में निर्देश देगा।

युवती ने एल्ड्रीन  लिया अस्पताल में भर्ती

नरकटियागंज शहर के सब्जीमण्डी निवासी स्व. सुरेश राम की पुत्री अंशु कुमारी 19 वर्ष को बेहोशी की अवस्था मंे सरकारी अस्पताल मंे भर्ती कराया गया है। अंशु के भाई ने बताया की उसके माँ और पिता की मृत्यु के उपरान्त वह अपने भाई के साथ रहती थी। रविवार को करीब दो बजे बाजार के सब्जी मण्डी में दूकान पर काम कर रहे उसके भाई को मु हल्ले के लोगो ने खबर दी की उसकी बहन ने जहर खा लिया है। उसके बाद उसने देखा कि एल्ड्रीन की बोतल खाली पड़ी थी। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, डाॅ. अनिल कुमार ने बताया कि अंशु खतरे से बाहर है तथा उसे बचा लिया जाएगा।

सड़क दुर्घटना में तीन जख्मी, बेतिया रेफर

अनुमण्डल के लौरिया थाना अन्तर्गत बसवरिया (देवराज) चैक के पास सड़क पार करने के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो लोगो ने संतुलन बिगड़ जाने के कारण शेख बिकाउ 27 वर्ष को ठोकर मार दिया। बिकाउ महुई रामनगर का निवासी है और अपने ससुराल मल्दहिया पोखरिया जा रहा था। उसके बाद उसपर सवार दोनो भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल दोनो मोटर साईकिल सवार को बसवरिया देवराज चैक के स्थानीय लोगो ने  गंभीरता केा देखते हुए बेतिया भेज दिया, जबकि शेख बिकाउ को नरकटियागंज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, डाॅ. अनिल कुमार ने उसे भी बेहतर इलाज वास्ते बेतिया रेफर कर दिया है।



(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: