मैट्रिक की परीक्षा 13 मार्च से शुरू हो जाएगी। यह परीक्षा 19 मार्च तक होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले दिन अंग्रेजी का परीक्षा लेने का फैसला किया है। इसके अलावा अंतिम दिन ऐच्छिक विषय की परीक्षा होने की संभावना है। दूसरे दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हो सकती है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है।
समिति की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास परीक्षा फॉर्म 22 जनवरी तक भेज दिया जाएगा। यहां से संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य 23 जनवरी से परीक्षा फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद विद्यालयों में परीक्षा फॉर्म भरने जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सामान्य कोटि के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 590 रुपये देने होंगे। छात्र बिना विलंब दंड के 2 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ छात्रों को 5 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने का मौका मिलेगा।
छात्रों को विलंब शुल्क के रूप में एक सौ रुपया देना होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सचवि ललन झा ने बताया कि जो परीक्षा फीस निर्धारित है। वही फीस छात्रों को देनी है। इससे अधिक परीक्षा फॉर्म का फीस लेने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में लगभग साढ़े 14 लाख छात्र शामिल होंगे। इस सत्र में 12 लाख 37 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है। इसके अलावा पुराने रजिस्ट्रेशन वाले वैसे छात्र जो परीक्षा फेल हुए थे वैसे दो लाख छात्रों के परीक्षा में शामिल होने की पूरी संभावना है।
समिति की ओर से परीक्षा की तैयारी शुरू हो चुकी है। छात्रों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए हर तरह की जानकारी पहले उपलब्ध करायी जा रही है। सामान्य कोटी के परीक्षार्थी राशिसादा परीक्षा आवेदन फॉर्म शुल्क 20परीक्षा शुल्क 90वविधि शुल्क 300अंक पत्र शुल्क 125शुल्क (विज्ञान आंतरिक) 30व्यावहारिक परीक्षा शुल्क (केवल गृह विज्ञान,नृत्य, संगीत) 15कुल 565आरक्षित कोटी के परीक्षार्थी राशिसादा परीक्षा आवेदन फॉर्म शुल्क 20वविधि शुल्क 300अंक पत्र शुल्क 125शुल्क (विज्ञान आंतरिक) 30व्यावहारिक परीक्षा शुल्क (केवल गृह विज्ञान,नृत्य, संगीत) 15कुल 490।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें