18 से 24 जनवरी तक बालिका सप्ताह मनाया जायेगा
छतरपुर, प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजन के तहत इस वर्ष 18 से 24 जनवरी तक बालिका सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। महिला सशक्तिकरण संचालनालय, भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने संबंधित अधिकारियों को जिले में विभागीय गतिविधियों का पारस्परिक समन्वय से आयोजन कर प्रतिवेदन 28 जनवरी की टी0एल0 बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
शपथ ग्रहण एवं रैली का आयोजन 18 जनवरी को
छतरपुर, कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने महिला अपराध विरोधी अभियान के तहत आगामी 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे विकासखण्ड मुख्यालय पर शपथ ग्रहण एवं रैली कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश समस्त एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारियों को दिये हैं। संबंधित ब्लाॅक मुख्यालय परियोजना अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में एसडीएम के मार्गदर्शन एवं जनपद पंचायत सीईओ, बीईओ व एसडीओपी पुलिस के समन्वय से सफल आयोजन सुनिश्चित् कर प्रतिवेदन 21 जनवरी को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
युवा पंचायत के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त
छतरपुर, कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने 16 जनवरी को भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा पंचायत में जिले के प्रतिभागियों की सहभागिता बाबत् समन्वय स्थापित करने हेतु तत्काल प्रभाव से श्री प्रदीप अविद्रा, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एवं श्री मनोज नायक, जिला परियोजना प्रबंधक, तेजस्विनी परियोजना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी प्रतिभागियों एवं आयोजकों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए दलों के साथ 15 जनवरी को रवाना होकर 16 जनवरी को प्रातः प्रतिभागियों के साथ जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजन स्थल पर उपस्थित रहते हुये प्रतिभागियों की वापिसी सुनिश्चित करेंगे। प्रतिभागियों द्वारा किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला खेल अधिकारी के मोबाईल नंबर 9584844339 एवं जिला परियोजना प्रबंधक, तेजस्विनी के मोबाईल नंबर 9926353281 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें