नरकटियागंज (बिहार) की खबर (14 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 जनवरी 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (14 जनवरी )


बरवा बरौली की आग में लाखो खाक में तब्दिल, एक दर्जन घर जले 
  • एक औरत और पशुधन मरे


नरकटियागंज प्रखण्ड के बरवा-बरौली पंचायत के खजुरिया गाँव में रविवार की रात लगी भीषण आग में लाखों की सम्पŸिा जलकर राख हो गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात लोगो ने आग जला कर प्रतिदिन की भांति गर्मी लिया और उसे बुझाए बगैर सोने चले गये। उसके बाद जब लोग नींद के आगोश मंे थे, इधर आग प्रभु मुखिया के घर को अपनी चपेट में लिया और देखते ही देखते करीब एक दर्जन घरो को अपनी आगोश में समेट कर खाक में तब्दिल कर दिया। आग की चपेट में आने से स्व.सुकेश्वर मुखिया की पत्नी छठिया देवी उम्र 55 वर्ष की मौत हो गयी, जबकि 21 बकरी, दो गाय, धान की तीन बेरीह, इन्दिरा आवास से प्राप्त राशि प्रभावती देवी का 30000, उमा देवी का 30000, रम्भा देवी का इन्दिरा आवास राशि समेंत 40 हजार समेंत कपडे़ व छोटे आभूषण और दैनिक जरूरत के सामान जलकर राख हो गये। जिनके घर आग से तबाह हो गये उनमें प्रभू मुखिया, लालबहादूर मुखिया, हीरा मुखिया, पुकाडी मुखिया, बुनेला मुखिया, हिकाइक मुखिया, नागेन्द्र मुखिया, रामदस मुखिया, मैनेजर मुखिया और शेख बदरूल हैं। घटना स्थल पर पंचायत राज बरावा-बरौली के मुखिया एहसान अली अंसारी, स्थानीय प्रशासन के एसडीओ महमूद आलम, अंचल निरीक्षक डाॅ.चन्द्रशेखर तिवारी व स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ पंचायत के अन्य प्रतिनिधि शामिल थे। मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी महमूद आलम ने पीडि़तों को तत्काल राहत के तौर पर प्रत्येक घर को 1 कम्बल, एक क्विंटल चावल, पाॅलिथिनसीट, 2250 रूपये नकद देने को कहा। ग्रामीणो के अनुरोध पर मृतका के परिवार को सरकार से 150000 रूपये नकद दिलाने की घांेषणा की।

बीच सड़क में बिजली का खम्भा दुर्घटना की आशंका

नरकटियागंज शहर के शिवगंज चैक से महात्मागाँधी मार्ग में जाने वाली सड़क के बीच में अजीबो गरीब  हालात नजर आता है। यदि संभल कर नहीं चले तो बीच सड़क में स्थित बिजली का खम्भा आपको जख्मी कर सकता है। उल्लेखनीय है कि अब तक दर्जनों ने वहाँ सिर फोड़ लिया है, बिजली विभाग को इसके लिए कई बार लोगो ने लिखा, लेकिन विभागीय लापरवाही का नतीजा है कि आज तक बीच सड़क में खड़े उक्त पोल को हटाया नहीं जा सका। नगर परिषद के वार्ड नम्बर 16 में स्थित उक्त पोल के दक्षिण  नया धर्मशाला सड़क को जाती है। इस प्रकार वह पोल तिराहा पर खड़ा हमेशा दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। प्रकाश की व्यवस्था वाले वाहन तो रात के अंधेरे में भी बच जाते है, लेकिन पैदल, टाँगा, बैलगाड़ी, रिक्शा और साईकिल चालक अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जाते है। प्रकाशपुंज वाले वाहन भी यदि धोखा से तीव्र गति से उधर निकलते है तो तत्क्षण हादसा होती रहती है। मिश्रा मार्ग में अवस्थित बिजली के खम्भे के दोनो ओर मकान, शिक्षण संस्थान, धर्मशाला, मंदिर व दुकान है। शहर के व्यस्ततम मार्गों में उक्त सड़क की गिनती होती है। यदि समय रहते उक्त पोल को वहाँ से नहीं हटाया गया तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।        

एसएसबी का सातवाँ स्थापना दिवस समारोह पूर्वक आयोजित 
  • डीएम बेतिया मुख्य अतिथि, एक वर्ष में 12 करोड़ से ज्यादा की नारकोटिक्स बरामद


नरकटियागंज शहर में स्थित सशस्त्र सीमा बल की 27 वीं वाहिनी की सातवीं स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के अतिथि जिला पदाधिकारी सी.श्रीधर ने, समादेष्टा आर.एस. नेगी के साथ जवानो की सलामी ली और उनके विभिन्न कम्पनियों के प्रदर्शनी को देखा। जिला पदाधिकारी ने आर एस नेगी से विचार विमर्श भी किया। उन्होने श्वान दस्ता का करतब भी देखां। जिला पदाधिकारी के साथ समादेष्टा, द्वितीय कमाण्ड अशोक कुमार ठाकुर, दण्डपाल श्रीकृष्ण अवधिया और सहायक समादेष्टा यतेन्द्र दिवाकर मौजूद रहे। बटालियन के सेना नायक आर.एस.नेगी ने बताया कि नवम्बर 2011 से अक्टूबर 2012 तक वाहिनी ने 3474.5 किलोग्राम गाँजा, जिसका अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य दो करोड़ आठ लाख सैंतालीस हजार आँका गया है, 77.45 किलोग्राम चरस, जिसका अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य 7 करोड़ 74 लाख 50 हजार और कान्ट्राबैण्ड के 55 मामलों में 29 लाख 37 हजार 8 सौ 94 रूपये समेत कुल 10 करोड़ 12 लाख 34 हजार 8 सौ 94 रूपये की वसूली की गयी है, इसके अलावे 24 लोगो की गिरफ्तारी हुई है। समारोह के दौरान विभिन्न खेलकूद और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गये। बच्चो के जिलेबी दौड़ प्रतियोगिता में पायल कुमारी ने प्रथम स्थान व राम किशन वर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। स्पून मार्बल दौड़ में विकास कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। संगीत कुर्सी दौड़ में उषा देवी ने प्रथम स्थान हासिल किया, उषा देवी ने ही मटका फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। उधर बटालियन और आउट पोस्ट के जवानों के बीच रस्सा कस्सी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें हेडक्र्वाटर बटालियन की टीम ने शून्य के मुकाबले दो अंको से विजय प्राप्त कर शेष कम्पनी के जवानो का पराजीत किया। कार्यक्रम के उपरान्त 27 वी वाहिनी के सेनानायक आर एस नेगी ने विजेताओ को पुरस्कार दिया। अतिथियो व अन्य ने समारोह में लगे स्टाॅलो से लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया।

22 जनवरी को पटना मंे घरना, बेरोजगार योग्य शिक्षको की बहाली का मामला

बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा उतीर्ण अभ्यर्थी संगठन (टीईटी व एसटीईटी) के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने राज्य सरकार से एक ही राउण्ड में नियोजन पत्र वितरीत करने की मांग को लेकर 22 जनवरी 2013 को पटना में धरना देने की घोषणा करते हुए, कारगील चैक गाँधी मैदान में सभी बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थियों को एकत्र होने का आह्वान किया है। बिहार में शिक्षक नियोजन की निरंतर उलझती जा रही प्रक्रिया ने यह साबित कर दिया है कि सुशासन की दुष्चक्री सरकार, बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सक्षम बेरोजगार योग्य अभ्यर्थियों के प्रति कितनी फिक्रमन्द है। सरकार लाखों अभ्यर्थियों की मांग और जनआकांक्षाओ को दरकिनार करते हुए, नियोजन की केन्द्रीयकृत प्रक्रिया अपनाने से पीछे क्यों हट रही है। अभ्यर्थी छव सात माह से अपने मूल कार्य से विरत हो कर बहाली के लिए मोल भाव में जुट गये है। राजेश कुमार ने जारी अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आगाह किया है कि कई बार सरकार व प्रशासन के साथ सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से अनुरोध किया गया है कि नियोजन प्रक्रिया में बदलाव लाएं। लेकिन सरकार ने मानो योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों की बात नहीं सुनने की कसम खा रखी है। सरकार द्वारा अभ्यर्थियों से आवेदन लेकर 9000 हजार नियोजन इकाइयों में दौड़ाकर शिक्षक पद के अभ्यर्थियों की भावनाओ के साथ बलात्कार नही ंतो और क्या किया है! शिक्षा विभाग अपने कोष से उतीर्ण अभ्यर्थियों को बीएड करावे और शिक्षक नियुक्ती प्रक्रिया में शामिल करे अन्यथा सरकार के इस अविवेकपूर्ण नियोजन प्रक्रिया के विरोध में 22 जनवरी को पटना में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।




(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: