मदरसा शिक्षक की बैठक 28 जनवरी को
बिहार सरकार गैर सरकारी मदरसों को सरकारीकरण करने के दिशा में ठोस पहल करते हुए, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे पश्चिम चम्पारण जिले में कार्यरत मदरसों की सूची शीघ्र मदरसा बोर्ड को उपलब्ध करावे। सभी जिलों से मदरसा बोर्ड को कार्यरत मदरसों की सूची भेज दी गयी है। अलबŸाा मदरसा में कार्यरत शिक्षको की सुधि लेने वाला कोई नहीं हैं। मदरसा के शिक्षको को रोजीरोटी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। सुशासन की सरकार यह ढिढोरा पिटने में कामयाब रही कि उन्होंने 14000 मौलवियों को रोजगार दिया। पश्चिम चम्पारण जिला मदारिस एसोशिएसन के वर्किंग सदर मास्टर जैनुल हक व नाजीम हसमुद्दीन अंसारी ने यह निर्णय लिया है कि 28 जनवरी 2013 को सभी मदरसा के शिक्षक एमजेके काॅलेज के अहाते में सुबह के 10 बजे से एक मिटिंग में शामिल होंगे। उस बैठक में सभी अपने हक व हकूक की लड़ाई को तेज करने की दिशा में आगे की रणनीति तय करेंगें। इस बैठक में भाजपा अनु.जाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर राम तुफानी अपने विचार रखेंगे।
युवा जद यु ने किया गिरफतारी की मांग
प्रखण्ड युवा जनता दल यु के अध्यक्ष संदीप कुमार उर्फ बबलू श्रीवास्तव ने शिकारपुर थाना प्रभारी को एक पत्र देकर विगत वर्ष 30 अगस्त 2012 को जद यु कार्यकर्ताओ पर हुए हमले को लेकर दर्ज काण्ड संख्या 294/12, जिसमें धारा 341, 323, 504, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया । उस मामले में अब तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। युवा जद यु ने शिकारपुर पुलिस को पत्र देकर मामले के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दवाब बनाते हुए, सीडीपीओ पर एफआईआर करने का अनुरोध करते हुए, चेताया है कि यदि पुलिस प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करेगी तो युवा जद यु चरणबद्ध आन्दोलन को बाध्य होगा।
अहले सुबह से सड़कंे रही केन शेड में तब्दिल, दिन भर आवाम हलकान
- प्रशासन आवाम को दे रहा कानूनी कार्रवाई का भरोशा
- ओवर लोडिंग चीनी मिल जिम्मेवार, अधिकांश ट्रक चीनी मिल के काँटा सेन्टर के
- चीनी मिल के आगे प्रशासन नतमस्तक
अहले सुबह जब लोगो ने आँखें खोली तो देखा कि पूरे शहर का मुख्य पथ केन शेड मंे तब्दिल है। उसके बाद जिन दूकानदारों की मंगलवार की दूकाने बन्द सी हो गयी, उन्होने चीनी मिल प्रबंधन और स्थानीय सिविल व पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया। कई जगहो पर ट्रक ड्राइवरों व दूकानदारों के बीच झड़प व गाली गलौज तक हुई। करीब 9 बजे जब एक युवक की एक ट्रक ड्राइवर से झड़प हुई तो मामला शिकारपुर थाना पहुंचा। उस वक्त हिमांशु कुमार सिंह ने उक्त युवक व ड्राइवर को कहा कि सड़क छोड़कर गाड़ी लगाओ । बाद में शहर के बेकाबू होते हालात को देखकर जब शिकारपुर थानाध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि ओवर लोडिंग के मामले मं उन्होंने ट्रक और डबल टेलर ट्राॅली को जब्त किया है। यह काफी अच्छी पहल है थानेदार की, लेकिन जब्त ट्रकांें को सड़क पर खडी कर दर्जनों दूकानदारों और कार्यालयों के काम को बाधित करने का अधिकार पुलिस प्रशासन को सरकार ने दिया है क्या! यह प्रश्न तमाम बुद्धिजीवियों व रोजी की तलाश मंें घर से नरकटियागंज बाजार आने वाले दूकानदारों ने स्थानीय प्रशासन से किया है। थानाध्यक्ष शिकारपुर हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि उन्होने जिला परिवहन पदाधिकारी को सुबह ही खबर कर बुलाया कि वे जब्त ट्रकों को ले जाए अथवा पेनाल्टी वसूल कर छोड दें । शहर के मोटरसाईकिल चालको, रिक्शा चालकों और अन्य छोटे वाहन चालको विद्यार्थियों व बाजार करने वालो को काफी कठिनाई हुई । सबने सड़क जाम के लिए प्रशासन को खूब लताड़ा लकिन पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बावजूद शाम पाँच बजे तक एमभीआई नहीं पहुंच सका। इस तरह पुलिस और मिल प्रबंधन की कथित मिली भगत कहे या मिल प्रबंधन अथवा एमभीआई की मिली भगत कहे नरकटियागंज के लोग और व्यवसायियों की रोजी रोटी पर आफत मंडराता रहा और सड़क पर पुलिस लाठियाँ भाँजती रही । दिन भर चैकीदार और सिपाही यह कहते नज़र कि रमपुरवा काँटा का ट्रक लेकर आए ड्राईवर शैलेन्द्र सिंह और सरिसवा काँटा के ट्रक ड्राईवर मुन्ना खाँ तथा सुनिल कुमार ने बताया कि हम लोग हमेशा इतना ही लाद कर लाते हैं। पुलिस बिना मतलब परेशान कर रही है। सुबह से कितनी गालियाँ हमने सुनी है, जिसका कारण सिर्फ शिकारपुर पुलिस है। ट्रक नम्बर ओ आर 04 के 5028, ओ आर 21 डी 0851 समेत अन्य चालक देवी स्थान जाने वाली सड़क और दूकानदारो की दुकान के सामने खड़ी कर रखी हैं।
जरूरतमन्दो के बीच वितरण किया गया कम्बल
स्थानीय शहर नरकटियागंज के पुरानी बाजार स्थित टाँगा पड़ाव के सामने प्रशासन द्वारा कम्बल का वितरण किया गया। अंचल निरीक्षक डाॅ. चन्द्रशेखर तिवारी ने गरीबो व असहायों के बीच 40 कम्बल का वितरण किया गया। मौके पर डाॅ.जगन्नाथ प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद समेंत दर्जनों समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। लाभार्थियों में द्रौपदी देवी, राजपती देवी और बैद्यनाथ राम समेत चार दर्जन से ज्यादा रहे जिसमें अधिकांश महिलाएं थी।
-----------------------------------------------------------------------
छात्र जनता दल यु ने प्रखण्ड अध्यक्ष अमीत बनर्जी के नेतृत्व में कस्तुरबा कन्या विद्यालय भसुड़ारी का औचक निरीक्षण किया। जिसमें प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त शिक्षिका रेखा कुमारी 15 जनवरी 2013 के दो बजे तक अनुपस्थित पाई गयी । छात्र जदयु के नेताओ ने वार्डन रिंचु कुमारी से पूछ ताछ किया तो जाँच टीम को बताया गया कि वे आज नहीं आयी है। नियमानुसार कस्तुरबा विद्यालय की शिक्षिका को 24 घंटे विद्यालय में मौजूद रहना है। इस बाबत टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र दिया है। जिसकी प्रतिलिपि प्रेस को जारी की गयी है।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें