रूस ने 2012 में रिकार्ड 15.16 अरब डॉलर मूल्य के हथियार बेचे। संघीय सैन्य एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये हथियार भारत, म्यांमार, वियतनाम, वेनेजुएला जैसे देशों को और मध्यपूर्व में बेचे गए। फेडरल मिलिट्री-टेक्नीकल कॉपरेशन सर्विस (एफएसएमटीसी) के प्रमुख अलेक्जेंडर फोमिन ने कहा, "प्रारम्भिक गणना के मुताबिक हथियारों का निर्यात 15.16 अरब डॉलर मूल्य तक पहुंच गया। इसका मतलब है कि हमारी योजना 111.8 फीसदी पूरी हुई।"
2011 में रूस ने 13.2 अरब डॉलर मूल्य के हथियारों की बिक्री की थी और इस क्षेत्र में अमेरिका के बाद दूसरे नम्बर पर था। फोमिन के मुताबिक 2003 की तुलना में रूस से हथियारों के निर्यात में तीन गुणा वृद्धि हुआ है। फोमिन ने कहा कि रूस से हथियार खरीदने वालों की सूची में 2012 में अफगानिस्तान, घाना, ओमान और तंजानिया भी जुड़ गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें