नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 जनवरी 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 जनवरी )


नये मदारिस के मसायल के पेश ए नज़र नरकटियागंज में 23 जनवरी को अहम नसिस्त 

रेयासत के जुमला गैर मालयाती तालिमी पाॅलिसी से मोतासिरा एसातजाकराम जिनकी बदनसीबी गुजस्ता 25 सालों से दामनगीर है। मजकुरा बाला बाते मदरसा रौजतुल बनात के मदरिस मौलाना फैयाज अहमद ने बताते हुए कहा कि सूबे बिहार में 2459 मदारिस की तनख्वाह अदायगी के मद में साल 2010 में नीतीश हुकूमत ने एक अरब आठ करोड़ बीस लाख चालिस हजार रूपयें निर्गत किया। मजे की बात तो यह कि सरकार तालिम को बेहतर बनाने का दावा तो करती है, अलबŸाा उससे जुड़ु मौलवियों की हालात पर न उनकी नज़र गयी न उनके नौकरशाहों की । सरकारी खज़ाने से करीब एक अरब़ रूपये निकाले गये। तालिम फराहम करने वालों के खातों में वो रकम नहीं गयी तीन सालों में, आखिर इस सिलसिले में वजीर-ए-तालिम पी.के.शाही और उनका कुनबा कर क्या रहा हैं। हुकूमत के हुक्म के मुताबिक सूबे के तालिम महकमें ने रियासत में काम कर रही तमाम मदरसे की लिस्ट(फेहरिस्त) जनवरी 2012 तक जमा की जानी थी। तालिमी जराय की खबरों के मुताबिक पूरे सूबे के जमा 2459 मदारिस के 14754 मौलवियों की लम्बी फेहरिस्त हुकूमत के पास पहुंच गयी है। बावजूद इसके सभी मदरसा के खाते रूपये के इन्तेजार में खाली पड़े है। सरकार के मुखिया जनाब नीतीश कुमार अपने तमाम मीटिंग में आवाम को यह बताने से गुरेज नहीं करते कि हमने अकलियतो के लिए कर दिया वह किसी ने नही किया। गोया हालात उल्टे है, उनके बयान अवामुन्नास के हलक के नीचे उतरता नही नज़र आ रहा हैं। तमाम एसातजाएकराम के घरों में दो वक्त की रोटियों का इन्तेजाम किस सूरत में हो रहा है, हुकूमत को इसका ख्याल करना चाहिए। जिस हुकूमत ने तमाम एसातजाएकराम को तन्ख्वाह देने के लिए रकम देने का ऐलान कर दिया मगर दो साल बीतने के बावजूद उन्हें एक फूटी कौड़ी नसीब नहीे हुई इसमें उनकी क्या गलती है। उनके बच्चो की पढाई व दो वक्त की रोटी का इन्तेजाम एदारों की कमिटी की मेहरबानी से हो पाता है। सूबे के तमाम मदारिस के मसायल के पेशे नज़र मदरसा इस्लामियाँ धूमनगर नरकटियागंज में 23 जनवरी 2013 को सुबह के 10 बजे एक अहम नसिस्त का एहतेमाम किया गया है जिसमें आप एसातजाएकराम की मौजूदगी जरूरी है।



टेªनो व रेल परिसर में संदिग्धो पर शामत, जीआरपी की बढी चैकसी

रेल परिसर में तथा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में बेवजह चक्कर काटने वालों पर रेल पुलिस की अब पैनी निगाह रहेगी । ऐसे लोेगों को पकड़े जाने पर रेलप्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। उक्त जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष बासुदेव राय ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर रेल पुलिस ट्रेनों में विशेष सतर्कता अभियान चला रही है। मुख्यतः रात्री में स्टेशन व टेªनों में सर्च अभियान जवानों द्वारा चलाया जा रहा है। सभी सवारी व एक्सप्रेस गाडि़यों के लिए पेट्राॅलिंग टीम गठित की गयी है। विशेषकर नशाखुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में हर संभव प्रयास रेल पुलिस कर रही है। यात्रीयों की सुरक्षा की दिशा मंे भी जीआरपी द्वारा हर संभव प्रयास कर रही है। रेल थानाध्यक्ष ने स्टेशन परिसर व टेªनों में संदिग्ध व्यक्तियों या लावारिस वस्तु देखे जाने पर तथा किसी प्रकार की सहायता के लिए मोबाईल नम्बर 9431822710 पर सूचना देने की अपील रेल यात्रीयों से की है। उन्होने कहा कि रेलवे स्टेशन व टेªनो में अवैध भेण्डरों पर नज़र है, पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रमाणपत्रों के लिए छुट्टी के दिन में काम, फिर भी बवाल

सरकारी छुट्टी के बावजूद भी शुक्रवार को प्रखण्ड व अंचल कार्यालय में आय, जाति व निवास प्रमाणपत्रों के लिए स्कूली बच्चो का हुजूम लगा रहा । हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे व अभिभावक प्रमाणपत्रों के लिए प्रखण्ड व अंचल कार्यालय का चक्कर काटते देखे गये। और बेचारे अधिकारी शुक्रवार को दिन भर सरकारी छुट्टी के बावजूद कार्यालय में काम का निष्पादन करते नज़र आए।  मिली जानकारी के अनुसार प्रमाणपत्र नहीं मिलने के कारण सैकड़ो स्कूली बच्चे व अभिभावक ने अंचल अधिकारी के आवास पर प्रदर्शन किया तथा घंटो बवाल काटा। अंचलाधिकारी अवधकिशोर ठाकुर के प्रमाणपत्र वितरण के आश्वासन पर लोग शांत हुए। इस बाबत सीओ अवध किशोर ठाकुर ने बताया कि छात्रवृति, साईकिल व पोषक योजना की राशि के वितरण को लेकर खासकर स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य आॅन-द-स्पाॅट कराया जा रहा है। शुक्रवार को छुट्टी होने के बावजूद सभी अंचलकर्मियों  व आरटीपीएस कर्मियों को कार्य निष्पादन में लगाया गया था। वही लौरिया अंचल कार्यालय में भी स्कूली बच्चों और उनके अभिभावको की भीड़ उमड़ी, सभी बच्चों को आॅन द स्पाॅट प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश प्रभारी अंचलाधिकारी लौरिया अवध किशोर ठाकुर ने लौरिया अंचलकर्मियों को दिया है। विदित हो कि नरकटियागंज के अंचलाधिकारी अवधकिशोर ठाकुर को लौरिया अंचलाधिकारी का अतिक्ति प्रभार है।

दूसरी खबर के अनुसार सरकारी अस्पताल नरकटियागंज के चिकित्सक श्रीनाथ प्रसाद और डाॅ. सपना सरखेल ने 18 महिलाओं का बन्ध्याकरण आॅपरेशन किया। उक्त महिलाओ को 600 रूपये की प्रोत्साहन राशि, भोजन व दवा निःशुल्क दी जाएगी।

पति की हत्या कराने वाली पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी फरार

गौनाहा थाना अन्तर्गत भितिहरवा गाँव मंे हुई मन्नान हत्या काण्ड का उद्भेदन 24 घंटे के भीतर कर लिया। हत्या काण्ड मंे शामिल मृतक की पत्नी माल्या खातून को गिरफ्तार की जेल भेज दिया गया है। इस की जानकारी देते हुए गौनाहा थानाध्यक्ष किरणशंकर ने बताया कि मन्नान अंसारी की हत्या उसकी पत्नी माल्या ने अपने प्रेमी टिंकू के साथ मिलकर की थी। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि माल्या खातून का अवैध संबंध मौजा माधोपुर  निवासी टिंकू के साथ था, करीब दो वर्ष पूर्व दोनो घर से फरार हो चुके है। पूर्व मंे टिंकू मन्नान के घर रहकर उसका जीप चलाता था, तभी से माल्या और टिंकू के बीच नाजायज ताल्लुकात रहे है।  मन्नान इसका विरोध किया करता था, इसी वजह से दोनो ने मन्नान को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजीश रची और मौको मिलते ही साजीश को अंजाम तक पहुंचाया। इस बावत थानाध्यक्ष किरणशंकर ने बताया कि मृतक मन्नान अंसारी के भाई कुर्बान मियां के फर्दब्यान पर गौनाहा थाना काण्ड संखया 06/13 दर्ज कर लिया गया है। माल्या की गिरफ्तारी के बाद,उसके आशिक टिंकू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

विश्व शांति के तौर पर मनाया स्मृति दिवस, ब्रह्मकुमारीज ने

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नरकटियागंज केन्द्र पर संस्था क संस्थापक दादालेखराज के लौकिक शरीर के त्याग करने को संगठन ने विश्वशांति दिवस व स्मृति दिवस के रूप में मनाया। नरकटियागंज की संचालिका बी.के.अविता ने बताया कि इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से आये बीके भाई-बहनो ने ब्रह्मा बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अविता ने बताया कि ब्रह्मा बाबा का लौकिक नाम दादा लेखराज था। 1937 में उन्हे ब्रह्मज्ञान प्राप्त हुआ और वे सन्यास ग्रहण कर लिए, उसके पूर्व वे हीरा के प्रसिद्ध व्यापारी हुआ करते थे। उनकी दूकान आज भी कोलकाता में लक्खी बाबू की दूकान के नाम से मशहूर है। उन्हेें जो ब्रह्मज्ञान प्राप्त हुआ उसके मुताबि विश्व के सभी जीव आत्मा है और  उन्हे परमपिता परमात्मा के पास जाना है । जीव आत्मा के सिवाय कुछ नहीं है और परमात्मा नूर ए इलाही है। अर्थात प्रकाश बिन्दू स्वरूप को ध्यान करेें चुकी परमात्माा प्रकाशपुंज है, जिसका सामना नहीं किया जा सकता। दादा लेखराज ने आत्ज्ञान प्राप्त होने के बाद अपनी सारी सम्पŸिा ब्रह्माकुमारीज के नाम पर कर दी और अपनी कुटिया में रहने लगे। उन्होने अपनी संस्था का प्रमुख अपने परिवार के लोगो को भी नहीं बनाकर अपनी शिष्या  जिसे मम्मा कहते है, बनाया। उनका कहना है कि विश्व हमारा परिवार है और परमात्मा सबके पिता, सभी परमात्मा के पुत्र हैं। ब्रह्मा बाबा के तपस्या से अरावली की भूमि अनुगुंजीत है। 18 जनवरी 1969 को वे परमात्मा मंे विलीन हो गये। उनके चार धाम शांति स्तुप, बाबा कुटिया, बाबा कमरा और हिस्ट्री हाॅल हैं। नरकटियागंज केन्द्र मंे आयोजित योग तपस्या 18 घंटो की आयोजित की गयी जिनमें बीके अविता, बीके दिलीप, बीके बच्चन, बीके रमाकान्त, बीके हरी प्रसाद, बीके गीता और बीके आभा भारती  मुख्य रूप से शामिल हुए।



(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं: