नरकटियागंज में शुक्रवार की शाम करीब साढे सात बजे वाहन दुर्घटना मंे एक टैªक्टर चालक के घायल होने तथा एक युवक के मरने की खबर मिली है। सूत्र बताते है कि नरकटियागंज से गौनाहा जा रही एक बस ने हरदी से बालू लेकर आ रहे शिवगंज निवासी भागवत प्रसाद गुप्ता की आयशर ट्रैक्टर में ठोकर मार दी। बकौल घायल ट्रैक्टर चालक शिव पासवान ने घटनास्थल पर पहंुचे पत्रकारों को बताया कि पहले बस वाले ने एक व्यक्ति को ठोकर मारी और उसके बाद मेरे ट्रैक्टर में ठोकर मार दिया, मेरी गाड़ी बगल के गड्ढे में गीर गयी और मैं घायल हो गया। उधर घटनास्थल पर पहंुचे लोगो ने बताया कि मृतक सुग्रीव महतो 32 वर्ष अपने संबंधी के घर पकड़ी ढाला से सरकारी अस्पताल में भर्ती परिजन से मिलने के लिए पत्नी और एक वर्षीय पुत्र के साथ जा रहा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगो नें चालक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डाॅ. नवीन कुमार ने उसका इलाज किया। उसके बाद शिकारपुर पुलिस ने घायल चालक को अपने गिरफ्त में ले लिया है। उधर मृृतक सुग्रीव महतो के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए बेतिया भेज दिया हैं। अब प्रश्न यह उठता है कि मृतक की पत्नी ही बताएगी कि सुग्रीव को ठोकर किसने मारी बस वाले ने अथवा टैªक्टर नम्बर बीआर 22 एफ 1897 के चालक शिव पासवान ने।
---------------------------------------------------------
.̏ हमार दुगो लाल के का होई मुदईया मार देहलस ˝ कह चित्कार मारती बेहोश हो जाती। दहाड़ मार कर रोने के सिवाय उसे कुछ नज़र ही नहीं आ रहा था। उसके सामने उसके पति की मौत जो हो गयी थी। जाको राखे साईंयाँ मार सके ना कोय कहावत चरितार्थ होती नज़र आई शुक्रवार के हादसे में जहाँ मृत सुग्रीव की गोद में खेलते हुए बाप के साथ अस्पताल जा रहा एक वर्षीय बच्चा पूर्णतः सुरक्षित है। गौरतलब है कि सुग्रीव का घर गोखुला है। उसकी पत्नी चरतदालो देवी अपने पति के साथ बच्चा लेकर अपनी माँ से मिलने सरकारी अस्पताल के बदले मृत पति के शव पर चित्कार करना उसकी नियती बन गयी। उसकी चित्कार सुनकर, उस विकराल रात्री में उस रास्ते से गुजरने वालों की आँखें नम हो जा रही थी। उसकी गोद में पड़ा अबोध बालक कभी मुस्कुराता और कभी रोता, शायद उसकी आत्मा यह प्रश्न करती हों कि जिन्दगी की राह में अभी मैने कदम उठाना नहीं सिखा कि सिर से बाप का साया उठ गया।
--------------------------------------------------------
नकटियागंज अनुमण्डल में ओवर लोडि़ंग वाहनों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताते चले कि शहर से गाँवों तक छोटे-बड़े वाहनो का परिचालन क्षमता से अधिक लोड लेकर बेखौफ चल रहे हैं। यात्रीयों को सुविधा के नाम पर महज औपचारिकता पूरी की जा रही है। यात्रीयों की भीड़ के कारण प्रायः वाहनो की छत पर बैठाया जाना आम बात है। वाहनों के ओवर लोडिंग से कौन वाहन कब और कहाँ दुर्घटना घटित हो जाए, इससे इन्कार नहीं किया जा सकता । शहर में नरकटियागंज से बेतिया, बल्थर, सिकटा, सहोदरा, भिखनाठोरी, रामनगर, लौरिया, पिंडारी और इनरवा समेत अन्य मार्गो में ओवर लोडिंग वाहनो का परिचालन जारी है। लेकिन परिवहन विभाग के द्वारा कभी भी समय से जाँच पड़ताल नहीं किया गया। वाहन के परिचालन में शहर के युवको का सबसे ज्यादा भागीदारी देखने को मिलती है। जो अपनी उम्र के 18 वसंत भी नहीं देख पाये हैं।परिवहन विभाग की अनदेखी के कारण शहर में ओवर लोडि़ग जैसी घटना प्रतिदिन देखने को मिलती हैं। इन नाबालिग ड्राइवरों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं किये जाने से इनका मनोबल बढता जा रहा है, जिससे भविष्य में गंभीर दुर्घटना हो की संभावनाए बढ गयी हैं।
---------------------------------------------------------
अपने चम्पारण दौरे पर आए महम्मद एकबाल ने नरकटियागंज में पत्रकारों को बताया कि चम्पारण की जनता शिक्षा के क्षेत्र में आज भी राज्य के अन्य जिलो के मुकाबले काफी पीछे है । इसका मुख्य कारण सही मार्गदर्शन का नहीं होेना बताया। उन्होने यह भी कहा कि यहाँ के बुद्धिजीवी शिक्षा का दीप जरूरतमन्दो तक पहुंचाए तो यह क्षेत्र समग्र विकास करेगा। इसके लिए जिस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता की होगी मैं और मेरा संगठन अलिराज एजुकेश्न प्राईवेट लिमिटेड करेगा। आर्थिक रूप से पिछडें छात्रो के लिए कम्पनी बहुत जल्द ही पटना में डिजायर क्लासेज नाम अपनी सुविधा मुहैया कराएगी। उक्त कम्पनी के प्रबंध निदेशक महम्मद एकबाल ने कहा कि हमारे संस्थान में इंजिनीयरिंग, मेडिकल और अन्य प्रवेश परीक्षाओ के लिए तैयारी करायेगी। उन्होने कहा कि गरीब छात्रों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी, तथा यह प्रयास भविष्य में गरीबो के लिए मील का पत्थर साबित होगा। चम्पारण दौरे पर उनके साथ निदेशक म.मुस्तफा व अन्य साथ थे।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें