समय का प्रबंधन जरूरी
- विवेकानंद कॅरिअर गाइडेंस में बच्चों को बताए सफलता के तरीके
सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय का प्रबंधन बेहद जरूरी है। जब तक हम समय की कीमत नहीं समझेंगे तब तक सफलता मिलना मुश्किल है। सफलता के लिए कोई शार्टकट रास्ता नहीं है। पुस्तकों से ही अध्ययन करें। यह विचार महाराजा कॉलेज के भूगर्भ शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. पीके जैन ने नगर के शासकीय गल्र्स हाईस्कूल में आयोजित विवेकानंद कॅरिअर गाइडेंस योजना के तहत बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
रविवार को नगर के शासकीय गल्र्स हाईस्कूल में विवेकानंद कॅरिअर गाइडेंस योजना के तहत नगर के सभी स्कूलों के बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया। बुंदेलखंड महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी छतरपुर के कुलसचिव डॉ. मगन सिंह अवास्या के मुख्य आतिथ्य और रियो टिंटो के संतोष पाठक की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में एक्सीलेंस स्कूल, गल्र्स हाई स्कूल,अहिंसा विद्या भारती, सरस्वती हाई स्कूल, बुंदेलखंड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजा कॉलेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. एमसी अवस्थी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. जेपी मिश्र, भूगर्भ शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. पीके जैन, डॉ. पीके खरे,स्कूल प्राचार्य एके तिवारी, अतिथि विद्वान डॉ. अश्विनी दुबे ने संबोधित किया।
डॉ. एमसी अवस्थी ने कहा कि महान बनने के लिए पढऩे की नहीं बल्कि करने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि छात्रों को हस्त लेखन में निरंतर सुधार करना चाहिए। इसके साथ ही अध्ययन और रिवीजन बेहद जरूरी है। डॉ. जेपी मिश्र ने कहा कि वर्तमान युग में सफलता के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना बेहद जरूरी है।
उन्होंने आत्म निर्भर बनने पर जोर देते हुए कहा कि सहारा व्यक्ति को कमजोर बनाता है। ऐसे में हमें कोशिश भर दूसरों का सहारा लेने से बचना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रामहित वाजपेयी आनंद जैन ने किया। रियो टिंटो द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम में दिलीप मलैया, राघव नापित, अनूप अवस्थी, एडवोकेट पंकज जैन शामिल हुए।
- विवेकानंद कॅरिअर गाइडेंस में बच्चों को बताए सफलता के तरीके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें