सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो से उम्मीदें
प्रखण्ड के भेडि़हरवा पंचायत के बेलवा गाँव में गणतंत्र दिवस समारोह में वाल्मीकिनगर सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के शामिल होने की खबर से वहाँ के लोगो में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहाँ गौरतलब है कि बेलवा गाँव व आस-पास के इलाके अकलियत बाहुल्य हंै तथा वहाँ के मसायल से जन प्रतिनिधि काफी दूर है। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आने को तैयार श्री महतो वहाँ की आवाम के दुःख दर्द को सुनेगे और समस्या समाधान की दिशा में ठोस पहल करेंगे । इलाके के बुजुर्ग व प्रबुद्धजनों में जावेद अहमद भाई, मकसूद आलम, महम्मद शकिलुर्रहमान और अन्य को भरोसा है कि क्षेत्र के विकास की दिशा में सांसद कारगर कदम जरूर उठाएगे।
चम्पारण शिक्षा के क्षेत्र में आज भी पिछड़ा
अपने चम्पारण दौरे पर आए महम्मद एकबाल ने नरकटियागंज में पत्रकारों को बताया कि चम्पारण की जनता शिक्षा के क्षेत्र में आज भी राज्य के अन्य जिलो के मुकाबले काफी पीछे है । इसका मुख्य कारण सही मार्गदर्शन का नहीं होेना बताया। उन्होने यह भी कहा कि यहाँ के बुद्धिजीवी शिक्षा का दीप जरूरतमन्दो तक पहुंचाए तो यह क्षेत्र समग्र विकास करेगा। इसके लिए जिस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता की होगी मैं और मेरा संगठन अलिराज एजुकेश्न प्राईवेट लिमिटेड करेगा। आर्थिक रूप से पिछडें छात्रो के लिए कम्पनी बहुत जल्द ही पटना में डिजायर क्लासेज नाम अपनी सुविधा मुहैया कराएगी। उक्त कम्पनी के प्रबंध निदेशक महम्मद एकबाल ने कहा कि हमारे संस्थान में इंजिनीयरिंग, मेडिकल और अन्य प्रवेश परीक्षाओ के लिए तैयारी करायेगी। उन्होने कहा कि गरीब छात्रों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी, तथा यह प्रयास भविष्य में गरीबो के लिए मील का पत्थर साबित होगा। चम्पारण दौरे पर उनके साथ निदेशक म.मुस्तफा व अन्य साथ थे।
-----------------------------------------------------
स्थानीय शहर के टीपी वर्मा काॅलेज में चल रहे व्यवसायिक कोर्स बीबीए को संचालित करने वाले शिक्षकों के संगठन (वोकेशनल कोर्स एसोसियेशन) के काॅलेज अध्यक्ष अतुल कुमार की अध्यक्षता मंे एक बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि विगत वर्ष 2012 मई माह में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.विमल कुमार को संगठन द्वारा पाँच सूत्री मांगपत्र सौंपा गया था। जिस पर कुलपति नें कार्रवाई करने के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया गया। कुलपति के निर्देश प्राचार्य डाॅ. रामप्रताप नीरज के पास ही रह गया, करीब आठ माह बीतने के बावजूद हालात यथावत है। जिस समय कुलपति श्री कुमार ने निर्देश जारी किया उस वक्त डाॅ. रामप्रताप नीरज के अलावे प्रो.डाॅ. विनोद वर्मा, प्रो.विमल वर्मा और काॅलेज में बीबीए काॅ-आॅर्डिनेटर डाॅ. अभय किशोर मिश्र समेंत अन्य प्राध्यापक मौजूद थे। बीबीए के शिक्षको ने अपनी मांगो के पूरा नहीं होने को लेकर काफी दुःख व्यक्त किया। संगठन के काॅलेज अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि वोकेशनल कोर्स के शिक्षक जी-जान से अपने छात्रो को पढा़ते हैं। महाविद्यालय प्रशासन पढाने वाले शिक्षको को नजर अंदाज कर रहा है। जिससे व्यवसायिक पाठ्यक्रम को संचालित करने वाले शिक्षको की हालत दयनीय बनी हुई है। अतुल कुमार के नेतृत्व में सभी प्राध्यापक एक बार फिर से दुःख व्यक्त करते हुए, बीबीए कोआॅर्डिनेटर अभय किशोर मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा। उक्त बैठक में दीपक कुमार चित्रगुप्त, तनवीर कुमार,नन्दकिशोर प्रसाद मुख्य हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें