सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को इराक में हुए विभिन्न हमलों में मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गई है। इन हमलों में अभी तक कम से कम 83 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी, मध्य और दक्षिणी इराक के 13 शहरों और कस्बों में गोलीबारी और बम विस्फोट की कुल 15 घटनाएं हुई हैं। इससे पहले आई खबरों में 12 लोगों के मरने और 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना थी।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों और चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी बगदाद के मुसाएब कस्बे में हुए विस्फोट में तीन घर उड़ गए जिसमें तीन महिलाओं, दो बच्चों और दो पुरुषों की मौत हो गई। घटना में चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि किरकुक में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। बगदाद में आत्मघाती कार हमले में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि हिला शहर में हुए हमले में दो और मोसुल में हुए हमले में दो लोग मारे गए। लातिफियाह और तुज खुरमातु में हुए हमलों में एक-एक शख्स की मौत हो गई। अभी तक किसी भी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें