बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार की रात 22 वषरें से फरार इनमी डकैत व नरसंहार के आरोपी शिवनाथ सहनी को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। राज्य के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सहनी अपने कुछ लोगों के साथ मोतीपुर थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने वाला है। इसी के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (दक्षिण) अनोज कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस दल का गठन किया गया और माधोपुर गांव में छापेमारी कर सहनी सहित चार लोगों को एक पिस्तौल के साथ दबोच लिया गया।
उन्होंने बताया कि हाल में ही सहनी को पकड़ने के लिए एक लाख रुपये का इनाम प्रस्तावित कर पुलिस मुख्यालय भेजा गया था। सहनी पर उत्तर बिहार के करीब 12 जिलों में 50 से अधिक डकैती, हत्या सहित नरसंहार का एक मामला दर्ज है। पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है तथा उनकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें