मुलेहका मदारिस एसातजा की मीटिंग धूमनगर में आज
मदरसा बोर्ड से जुडें़ मदरसों पर ध्यान दे। मदरसा से जुड़े शिक्षक विगत 25 साल से विभिन्न समस्याओं से दो-चार होेते आ रहे है। वे बेबस व लाचारी की आलम में अपने फर्ज को अंजाम दे रहे है, जबकि सरकार के नियमानुसार आज से बहुत पहले मदरसा से जुड़े जाँच प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारियो के द्वारा बिहार स्टेट मदरसा बोर्ड पटना को भेज दिया गया है। मदरसा बोर्ड ने भी तकरीबन 550 मदरसा की फाइलों को बिहार सरकार को सुपुर्द कर दिया हैं। शेष बचे मदरसा की फाइलों की बात के बारे में बिहार स्टेट मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुमताज आलम वादे किये जा रहे हैं, कि इस माह फाइल सरकार के हवाले कर दिया जाएगा। स्थानीय मदरसा शिक्षक कारी अब्दुल अजीम ने अफसोस करते हुए कहा है कि न जाने किस वजह से अध्यक्ष अपने वादे के मुताबिक काम नहीं कर वादा दर वाद किये जा रहंे हैं। अगर सरकार ने आपके हाथ को रोक दिये है तो आप घोषणा कर डालें कि सरकार हमारी फाइले रोक रही है। अगर ऐसा नहीं है तो आप शीघ्र फाइलों को सरकार के पास भेज दे । सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये और बोर्ड के उदासी को लेकर मदरसा से जुडे शिक्षक 23 जनवरी को मदरसा इस्लामियाँ धूमनगर में सुबह के 10 बजे एक बैठक करेंगे। जिसकी प्रेस विज्ञप्ति कारी अब्दुल अजीम, मदरसा मजहरूल ओलूम चतुर्भुजवा ने जारी की है।
फोटो खिंचने के मामले में युवक गिरफ्तार
स्थानीय शहर स्थित शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय मंे एक युवक द्वारा निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय के कार्यकलापों की तस्वीर खिंचना महंगा पड़ा जब अवर निबंधन पदाधिकारी कपिल किशोर लाल ने पुलिस को खबर कर उसे गिरफ्तार करा दिया। मिली जानकारी के अनुसार अवर निबंधन कार्यालय में किसी काम से गये उक्त युवक ने तस्वीर खिंचकर निबंधन कार्यालय के कारगुजारियों को लोगो को दिखाने की कोशिश की, जबकि अवर निबंधन पदाधिकारी ने पुलिस को बुलाकर सौंप दिया कि वह युवक तस्वीर खिंचकर उसका गलत इस्तेमाल करता। गिरफ्तार युवक का नाम सुशील कुमार बताया गया है, पुलिस सूत्र बताते हैं कि उससे पूछताछ की जा रही है। हालाकि शिकारपुर थाना पहंुचे अवर निबंधक श्री लाल व थानाध्यक्ष के साथ राजनीति से जुड़े लोग के बीच क्या बातचीत हुई, इसका खुलासा नहीं किया जा सका हैं। हालाकि अवर निबंधन पदाधिकारी ने तीन युवको का नाम शिकारपुर पुलिस को दिया था।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें