1 लाख 67 हजार बच्चों ने पी पोलियो दवा
छतरपुर, जिले में विगत रविवार को पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र के 40 हजार 885 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 26 हजार 592 बच्चों सहित कुल 1 लाख 67 हजार 477 बच्चों ने पल्स पोलियो की खुराक पी। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत छतरपुर विकासखण्ड में 14 हजार 569, नौगांव विकासखण्ड में 12 हजार 172, राजनगर विकासखण्ड में 2 हजार 899, बिजावर विकासखण्ड में 3 हजार 9, बड़ामलहरा विकासखण्ड में 2 हजार 122, बक्सवाहा विकासखण्ड में 1 हजार 583, लौंड़ी विकासखण्ड में 3 हजार 86 एवं बारीगढ़ विकासखण्ड में 1 हजार 445 बच्चों ने पल्स पोलियो की खुराक का सेवन किया। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत ईशानगर विकासखण्ड में 17 हजार 274, नौगांव विकासखण्ड में 18 हजार 391, राजनगर विकासखण्ड में 17 हजार 655, बिजावर विकासखण्ड में 13 हजार 406, बड़ामलहरा विकासखण्ड में 15 हजार 62, बक्सवाहा विकासखण्ड में 10 हजार 730, लौंड़ी विकासखण्ड में 13 हजार 778 एवं बारीगढ़ विकासखण्ड में 20 हजार 296 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी गयी।
नेशनल वोटर डे मनाने हेतु निर्देश
छतरपुर, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 25 जनवरी को जिला, तहसील एवं मतदान केंद्र स्तर पर वोटर डे मनाया जायेगा। इस संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गिरीश शर्मा ने कैलेण्डर एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर अविलंब कार्यवाही के निर्देश निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिये हैं।
गेहूं खरीदी हेतु 31 जनवरी तक होगा पंजीयन
छतरपुर, रबी विपणन मौसम वर्ष 2013-14 में कृषकों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु निःशुल्क पंजीयन 72 खरीदी केंद्रों पर विगत 01 जनवरी से किया जा रहा है। शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 31 जनवरी के पश्चात् कृषकों का पंजीयन हो पाना संभव नहीं होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने किसानों से संबंधित खरीदी केंद्रों पर मूल ऋण पुस्तिका एवं बैंक पास बुक की छायाप्रति सहित निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर समय सीमा में पंजीयन कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पंजीयन के समय पटवारी से सत्यापन रिपोर्ट आवश्यक नहीं है, पंजीयन के पश्चात् पटवारियों द्वारा सभी कृषकों के पंजीयन का सत्यापन किया जायेगा।
पंजीयन कार्य के लिये ड्यूटी निर्धारित
छतरपुर, प्रभारी कलेक्टर श्री गिरीश शर्मा ने स्पर्श अभियान के तहत आगामी 28 जनवरी से अंबेडकर भवन एवं जिला चिकित्सालय में लगने वाले शिविरों में जनपद पंचायतवार निःशक्तजनों के पंजीयन कार्य हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की है, जिसके अंतर्गत छतरपुर जनपद पंचायत के लिये राजेंद्र पटेरिया, वीरेंद्र कुमार खरे, सत्य प्रकाश खरे, अविनाश शर्मा एवं आनंद प्रसाद इक्का, नौगांव जनपद पंचायत के लिये वी एल अहिरवार, रमेश प्रसाद गुप्ता, माया राम दांगी, अजय पाल सिंह एवं सुजीत कुमार वर्मा, बक्सवाहा जनपद पंचायत के लिये जे पी मिश्रा, संतोष कुमार असाटी, ज्ञानी प्रसाद चैधरी, जगदीश सिंह, बड़ामलहरा जनपद पंचायत के लिये धनी राम शर्मा, दशरथ अहिरवार, डालचंद्र हरिजन, संतोष अहिरवार, बारीगढ़ विकासखण्ड के लिये रमेश बाबू नायक, बलराम प्रजापति, अशोक शर्मा, उमाशंकर तिवारी, सूरा अहिरवार, लवकुशनगर विकासखण्ड के लिये राम नरेश शर्मा, रामस्वरूप चतुर्वेदी, सूरा प्रजापति, नारायण, राजनगर जनपद पंचायत के लिये बी के नायक, सेरमल लकड़ा, बृजेंद्र कुमार तिवारी, बिजावर जनपद पंचायत के लिये शिवदयाल अरजरिया, दिनेश खरे, सुनील तिवारी एवं श्याम सुंदर शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा शिविर की व्यवस्था सुनिश्चित् करने के उद्देश्य से अन्य जिलाधिकारियों, पंचायत समाज शिक्षा संगठक, पंचायत समन्वय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं भृत्य की ड्यूटी निर्धारित की गई है। इन अधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी उपस्थिति शिविर स्थल पर 28 जनवरी को प्रातः 9 बजे उप संचालक सामाजिक न्याय के समक्ष देना होगी।
प्रभारी कलेक्टर श्री गिरीश शर्मा ने बताया कि स्पर्श अभियान 2011 के अंतर्गत जिला स्तरीय शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित तिथियों में किया जायेगा। 28 जनवरी को अंबेडकर भवन में नई दिल्ली से आये सीनियर सर्जन पोलियो सर्जरी डाॅ. अरूण जैन द्वारा सर्जरी के लिये निःशक्तजनों का चयन किया जायेगा। 29 जनवरी को डाॅ. अरूण जैन जिला चिकित्सालय छतरपुर में करेक्टिव सर्जरी हेतु चयनित निःशक्तजनों का आॅपरेशन करेंगे। तत्पश्चात् आॅपरेशन वाले निःशक्तजनों को दवायें देकर छुट्टी की जायेगी।
24 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी जायेगी
छतरपुर, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शासकीय विभागों एवं कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी जाना है, किंतु मतदाता दिवस 25 जनवरी को शासकीय अवकाश होने के कारण 24 जनवरी को शपथ दिलायी जायेगी। इस संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित् करने के निर्देश प्रभारी कलेक्टर श्री गिरीश शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें