बिहार के 35 जिलों में कार्यरत महिला हेल्पलाइन अब 24 घंटे महिला और लड़कियों के लिए खुली रहेगी। राज्य की समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने शुक्रवार को सभी महिला हेल्पलाइन को मोबाइल सेवा उपलब्ध करा दी। मंत्री ने बताया कि कोर यूजर ग्रुप (सीयूजी) के तहत इस योजना के प्रारंभ होने के बाद जिले में कार्यरत महिल हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी महिला या लड़की कभी भी अपनी समस्या के बारे में किसी भी समय शिकायत कर सकती है।
इन नंबरों को बड़े स्तर पर प्रचारित करने की योजना है तथा भविष्य में इन नंबरों को चार अंकों के टोल फ्री नंबर में परिवर्तित करने की योजना है। अमानुल्लाह ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्तीकरण को लेकर एक नीति बनाने जा रही है। इसके लिए महिला संगठनों की भी राय ली जा रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद राज्य सरकार ने पुलिस को 'वुमेन फ्रेंडली' बनने तथा महिलाओं द्वारा की गई शिकायतों और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि महिला विकास निगम के कर्मियों के क्षमता-संवर्धन की दिशा में भी कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें