गिरिराज सिंह |
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर देश के प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तानी सैनिकों की सीमा पर की गई बर्बर कार्रवाई के 24 घंटे के अंदर बदला ले लिया जाता। बांका में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने पाकिस्तान सैनिकों द्वारा सीमा पर दो भारतीय सैनिकों की हत्या की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश को आज एक मजबूत प्रधानमंत्री की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि अगर आज मोदी प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान ऐसी हिम्मत नहीं करता और अगर करता तो 24 घंटे के अंदर हमलोग उससे बदल ले लेते। मंत्री ने कहा कि कमजोर प्रधानमंत्री के हाथ में देश सुरक्षित नहीं है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा कि वाजपेयी के शासनकाल में पाकिस्तान द्वारा कारगिल में सैनिक कार्रवाई की गई थी जिसके बाद उन्हें मुंहतोड़ जबाव देकर देश की मर्यादा की रक्षा की गई थी। उन्होंने कहा कि आज सीमा पर तनाव बना हुआ है, गोलियां चल रही हैं परंतु केन्द्र सरकार चुप्पी साधे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें