जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक 28 को
छतरपुर, प्रमुख सचिव, श्रम विभाग के निर्देशानुसार म0प्र0 भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन संबंधी कार्यों पर निगरानी रखने, अवैध प्रकरणों को रोकने एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये जिला स्तरीय सतर्कता समिति का गठन किया गया है। समिति में जिला कलेक्टर को अध्यक्ष एवं श्रम पदाधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है, जबकि सीईओ जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत, सीएमएचओ, उप संचालक, सामाजिक न्याय, प्राचार्य महाराजा महाविद्यालय, डीईओ, डीपीसी, नगरीय निकायों के सीएमओ, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री तुलाराम उपाध्याय एवं अधिवक्ता श्री आशीष गुप्ता को सदस्य मनोनीत किया गया है। इस नवीन गठित समिति की बैठक कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 28 जनवरी को दोपहर 1 बजे से रखी गई है। बैठक में मुख्यतः मण्डल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, निर्माण श्रमिकों के पंजीयन व नवीनीकरण के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा होगी। श्रम पदाधिकारी श्री के के गुप्ता ने सभी संबंधितों से नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अनंतिम चयन सूची जारी
छतरपुर, एकीकृत बाल विकास परियोजना, राजनगर क्रमांक 01 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र हकीमपुरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर रामगोमती अहिरवार पत्नी विश्वनाथ अहिरवार का खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार अनंतिम रूप से चयन किया गया है। अनंतिम सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 26 जनवरी तक बाल विकास परियोजना कार्यालय राजनगर क्रमांक 01 के कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें