25 हजार सुरक्षाकर्मी रखेंगे दिल्ली पर नजर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 जनवरी 2013

25 हजार सुरक्षाकर्मी रखेंगे दिल्ली पर नजर


शनिवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के करीब 25000 सुरक्षाकर्मी समारोहों पर नजर रखेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के करीब तीन हजार सुरक्षाकर्मी शुक्रवार मध्य रात्रि से मध्य दिल्ली में तैनात रहेंगे। यह तैनाती खास तौर से परेड के मुख्य मार्ग विजय चौक से लाल किला पर होगी।

अधिकारी ने कहा कि करीब 22000 पुलिसकर्मी शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनात रहेंगे। इसके अलावा शनिवार सुबह 5 बजे से छतों पर एक हजार निशानेबाज दूरबीन और उन्नत हथियार के साथ तैनात हो जाएंगे। मोबाइल टीम, विमानभेदी तोप और एनएसजी के अचूक निशानेबाज भी विभिन्न जगहों पर होंगे और दिल्ली पुलिस के कंमाडो परेड मार्ग पर नजर रखेंगे।

60 से ज्यादा त्वरित प्रतिक्रिया दल मध्य और नई दिल्ली के इलाकों में शनिवार मध्य रात्रि से तैनात रहेंगे, जबकि वाहनों और मोटरसाइकिलों से गश्त करने वाले 600 पीसीआर दस्तों को पूरी रात शहर पर निगाह रखने के लिए कहा गया है। शहर में गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव से आने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है और संवेदनशील इलाकों पर निगाह रखी जा रही है। हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और बस डिपो पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

पुलिस की एक विशेष इकाई परेड मार्ग पर होने वाली सभी गतिविधियों पर राजपथ और लाल किला के बीच लगे 160 सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगाह रखेगी। खुफिया एजेंसी आतंकियों की गतिविधि और संचार पर नजर रख रहे हैं। खुफिया सूचनाओं के मुताबिक, कुछ समूह परेड के दौरान गड़बड़ी फैलाने की फिराक में हैं जिनकी पहचान कर ली गई है और उनपर नजर रखी जा रही है। अपना नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें कुछ सूचना मिली है। यदि जनपथ या इंडिया गेट इलाके में 26 जनवरी या इससे पहले प्रवेश करने की कोशिश करते हैं तो हम कठोर कार्रवाई करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: