छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 जनवरी 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जनवरी )


राष्ट्रीय मतदाता दिवस संपन्न
         
छतरपुर, महाराजा महाविद्यालय के हाॅल में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बहुगुणा उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री ए शियास, अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव, एसडीएम श्रीमती सुरभि तिवारी, तहसीलदार श्री विनोद सोनकिया सहित महाराजा महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्नेह लता खरे एवं हिंदी विभाग के प्राध्यापक श्री बहादुर सिंह परमार सहित समस्त अधिकारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे। 
        
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री बहुगुणा ने सभी आगंतुकों को कत्र्तव्य बोध कराते हुये मतदाता दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 1966 को भारत निर्वाचन आयोग अस्तित्व में आया था। एसडीएम श्रीमती सुरभि तिवारी द्वारा स्वप्रेरित कर 7 सौ महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराये जाने की उन्होंने प्रशंसा करते हुये कहा कि सभी मतदाता जागरूक एवं सजग होकर प्रत्येक मतदान में भाग जरूर लें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बहुगुणा ने नये मतदाताओं को फोटो परिचय पत्रांे का वितरण करते हुये कहा कि हमें अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वाने के साथ-साथ परिजनों, मित्रों एवं पड़ोसियों को भी नाम जुड़वाने के लिये प्रेरित करना चाहिये। 
       
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। स्थानीय रेडियो कलाकार श्री बद्री प्रसाद निरंकार ने बुंदेली गीत के माध्यम से मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों में सहभागिता की गई। तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5 सौ एवं तृतीय पुरष्कार के रूप में 250 रूपये का पुरष्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम एवं ईआरओ श्रीमती सुरभि तिवारी ने स्वागत भाषण दिया एवं आभार प्रदर्शन तहसीलदार एवं एईआरओ श्री विनोद सोनकिया ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अनिल खरे ने मतदाता दिवस के बारे में अतिथियों को उपयोगी जानकारी देते हुये किया।

    



कोई टिप्पणी नहीं: