बिहार के सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो नक्सली गुटों के बीच हुई झड़प में दो नक्सलियों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बलुआ गांव में सुबह प्रतिबंधित नक्सली संगठन के दो गुटों के बीच किसी मुद्दे पर विवाद हो गया, जिसमें गोलीबारी हुई। गोली लगने से दो नक्सलियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान नेक मोहम्मद और सुनील गुप्ता के रूप में की गई, जो संगठन में एरिया कमांडर के पद पर कार्यरत थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद करीब तीन महीने पहले जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस ने सम्भावना व्यक्त की है कि नक्सली गुटों में जबरन वसूले गए धन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ होगा और इसी क्रम में गोलीबारी हुई होगी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें