बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवानों ने दो हथियार तस्करों को नौ पिस्तौल और कई गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि वर्धा गांव निवासी मोहम्मद आफताब आलम के घर भोजपुर का रहने वाला कोई व्यक्ति हथियार की खेप लेने पहुंचने वाला है। इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आफताब और हथियार लेने आए हसनैन खान को गिरफ्तार कर लिया। खान भोजपुर के भलुई मुहल्ले का रहने वाला बताया जाता है।
मुंगेर के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान ने बताया कि इनके पास से नौ पिस्तौल, कई गोली, 16 हजार रुपये नकद सहित कई सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार दोनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा उनकी निशानदेही पर कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है।
1 टिप्पणी:
nice reporting करें अभिनन्दन आगे बढ़कर जब वह समक्ष उपस्थित हो .
आप भी जाने कई ब्लोगर्स भी फंस सकते हैं मानहानि में .......
एक टिप्पणी भेजें