तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है. यह बढ़ोतरी मध्य रात्रि से लागू हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बढ़ती लागत से जूझ रही सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने पेट्रोल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है.
सूत्रों के अनुसार इससे पहले अक्टूबर और नवम्बर 2012 में में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 56 पैसे और 95 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई थी. लेकिन कच्चे माल की लागत बढ़ने से तेल कंपनियां जनवरी 2013 में दाम बढ़ाने पर मजबूर हो गई. दाम बढ़ने के बाद अब विभिन्न राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में राज्यों में लगने वाले करों को जोड़कर करीब 35 से 50 पैसे तक वृद्धि होगी. कीमतों में वृद्धि के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल के दाम 67.56 रुपए प्रति लीटर हो गए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें