मुंबई हमले के एक अहम गुनहगार और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड कोलमैन हेडली को सजा का ऐलान हो गया है। अमेरिका की शिकागो कोर्ट ने हेडली को सजा सुनाई है। हेडली को 35 साल की सजा सुनाई गई है। अमेरिकी सरकार ने उसके लिए 30-35 साल की सजा की मांग की थी।
फैसले में जज लीननवेबर ने कहा है कि समाज को डेविड कोलमैन हेडली जैसे शख्स से बचाने की जरूरत है, ताकि वो दोबारा ऐसा जघन्य अपराध न कर सके। जज ने कहा है कि उन्हें हेडली के इस दावे पर यकीन नहीं है कि वो बदल गया है और अब अमेरिकी तौर तरीके से जिंदगी गुजारना चाहता है। पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने साल 2008 के मुंबई हमले में सहायक की भूमिका अदा की थी।
हेडली ने हमलावरों की समुद्री मार्ग के एक हिस्से के बारे में जानकारी देने में भी मदद की और वो जगह बताई जहां से मुंबई में दाखिल हुआ जा सकता था। साल 2002 से 2005 के बीच हेडली ने पाकिस्तान में लश्कर के पांच प्रशिक्षण शिविरों में हिस्सा लिया था, जहां उसे हमला करने का प्रशिक्षण दिया गया था।
1 टिप्पणी:
Bharat sarkar to kisiko saja dila na paye. amrikee sarkar ne hee sahee kuch kiya to.
एक टिप्पणी भेजें