हेडली को 35 साल की सजा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 जनवरी 2013

हेडली को 35 साल की सजा.


मुंबई हमले के एक अहम गुनहगार और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड कोलमैन हेडली को सजा का ऐलान हो गया है। अमेरिका की शिकागो कोर्ट ने हेडली को सजा सुनाई है। हेडली को 35 साल की सजा सुनाई गई है। अमेरिकी सरकार ने उसके लिए 30-35 साल की सजा की मांग की थी।

फैसले में जज लीननवेबर ने कहा है कि समाज को डेविड कोलमैन हेडली जैसे शख्स से बचाने की जरूरत है, ताकि वो दोबारा ऐसा जघन्य अपराध न कर सके। जज ने कहा है कि उन्हें हेडली के इस दावे पर यकीन नहीं है कि वो बदल गया है और अब अमेरिकी तौर तरीके से जिंदगी गुजारना चाहता है। पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने साल 2008 के मुंबई हमले में सहायक की भूमिका अदा की थी।

हेडली ने हमलावरों की समुद्री मार्ग के एक हिस्से के बारे में जानकारी देने में भी मदद की और वो जगह बताई जहां से मुंबई में दाखिल हुआ जा सकता था। साल 2002 से 2005 के बीच हेडली ने पाकिस्तान में लश्कर के पांच प्रशिक्षण शिविरों में हिस्सा लिया था, जहां उसे हमला करने का प्रशिक्षण दिया गया था।

1 टिप्पणी:

Asha Joglekar ने कहा…

Bharat sarkar to kisiko saja dila na paye. amrikee sarkar ne hee sahee kuch kiya to.