डीजल 45 पैसे बढ़ा, पेट्रोल 25 पैसे घटा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 जनवरी 2013

डीजल 45 पैसे बढ़ा, पेट्रोल 25 पैसे घटा


डीजल मूल्य शुक्रवार को 45 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया, जबकि पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर 25 पैसे घट गया। एक दिन पहले ही सरकार ने सरकारी तेल वितरण कम्पनियों को एक निश्चित अंतराल पर डीजल मूल्य बढ़ाते रहने की अनुमति दी थी। डीजल मूल्य बढ़ाने का फैसला गुरुवार देर शाम लिया गया, जो 17 जनवरी की मध्य रात से लागू हो गया। गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की मंत्रीमंडलीय समिति (सीसीपीए) ने डीजल मूल्य को आंशिक रूप से नियंत्रण मुक्त करने की अनुमति दी थी।

दिल्ली में डीजल की ताजा कीमत 47.65 रुपये प्रति लीटर, मुम्बई में 53.17 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 51.51 रुपये और चेन्नई में 50.68 रुपये प्रति लीटर हो गई। पेट्रोल की ताजा दर दिल्ली में 67.26 रुपये प्रति लीटर, मुम्बई में 74.00 रुपये, कोलकाता में 74.72 रुपये और चेन्नई में 70.26 रुपये प्रति लीटर हो गई।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने गुरुवार को कहा था कि मंत्रिमंडल ने एक बैठक में तेल वितरण कम्पनियों को डीजल की अपनी दर तय करने का अधिकार दिया था। इस कदम से वित्तीय घाटा कम होने का अनुमान है। मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक कम्पनियां एक बार में कीमत एक रुपये से कम बढ़ा सकती हैं। उल्लेखनीय है कि तीन वर्ष पहले जून 2010 में पेट्रोल मूल्य को नियंत्रण मुक्त किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: