देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स) 28 दिसम्बर 2012 को समाप्त सप्ताह में 3.96 करोड़ डॉलर बढ़कर 296.57 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य अवधि में 6.39 करोड़ डॉलर बढ़कर 262.01 अरब डॉलर हो गया।
रिजर्व बैंक ने कहा कि मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और पाउंड स्टर्लिग, यूरो और येन जैसी प्रमुख गैर डॉलर मुद्राओं का इसपर सीधा असर होता है। स्वर्ण भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 27.80 अरब डॉलर पर बरकरार रहा। विशेष निकासी अधिकार का मूल्य आलोच्य अवधि में 1.59 करोड़ डॉलर घटकर 4.43 अरब डॉलर रहा, जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के भंडार का मूल्य 84 लाख डॉलर घटकर 2.32 अरब डॉलर हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें