बिहार की राजधानी पटना के मेंहदीगंज और खाजेकला थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कथित रूप से जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई। पटना सिटी के सहिायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चंदन कुशवाहा ने शुक्रवार को बताया कि मेंहदीगंज थाना क्षेत्र में जहां छह लोगों की मौत हुई है वहीं खाजेकला थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों में रानीपुर, करनपुर, हजारी मुहल्ला तथा कुंडपर क्षेत्र के लोग शामिल हैं। प्रथम दृष्टया जहरीली शराब पीने का ही मामला लगता है।
पुलिस के अनुसार, शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मरने के कारणों का पता चल सकेगा। ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार की रात कई लोगों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनके पेट में दर्द हुआ, फिर उल्टी हुई। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि कुछ लोगों की मौत घर में ही हो गई।
कुशवाहा ने कहा कि पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि मौत के शिकार हुए लोगों ने कहां से शराब खरीदी थी। सूत्रों के अनुसार अभी भी कई लोग पीड़ित हैं जिनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि मेंहदीगंज इलाके में अवैध शराब की कई भट्ठियां हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें