बिहार में 8 साल में दुगनी हो गई प्रतिव्यक्ति आय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 जनवरी 2013

बिहार में 8 साल में दुगनी हो गई प्रतिव्यक्ति आय

बिहार के प्रभावी विकास दर का संकेत राज्य में प्रति व्यक्ति आय में हुई वृद्धि से मिलता है। वर्ष 2004 से प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो चुकी है, लेकिन अभी भी यह राष्ट्रीय औसत से नीचे है। यह जानकारी राज्य के एक मंत्री ने दी। योजना एवं विकास मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि 2011-12 के दौरान बिहार में प्रति व्यक्ति आय 15,268 रुपए रही, जबकि राष्ट्रीय औसत 35,993 रुपए थी। यादव ने कहा कि यह राज्य में बड़ा बदलाव है, क्योंकि वर्ष 2004-5 के दौरान प्रति व्यक्ति आय 7,914 रुपए थी।

बिहार सांख्यिकी पुस्तिका 2012 और आंकड़ों में बिहार 2011 में प्रति व्यक्ति आय का आंकड़ा प्रकाशित किया गया है। यह पुस्तिका इस सप्ताह के शुरू में जारी की गई है। दोनों ही किताबों में राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास के विभिन्न पहलुओं के सांख्यिकी आंकड़े दिए गए हैं। यादव ने कहा कि 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान राज्य ने 21.9 प्रतिशत विकास दर हासिल किया और आय में वृद्धि राज्य के लिए स्वस्थ संकेत है।

कुछ दिनों पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 12वीं (2012-17) पंचवर्षीय योजना के दौरान राज्य सरकार ने 13 प्रतिशत आर्थिक विकास दर हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विभिन्न राज्यों के आर्थिक प्रदर्शन पर योजना अयोग की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार से आकार में अत्यंत छोटे केवल सिक्किम और गोवा ही 2011-12 के दौरान आर्थिक मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन कर सके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: