पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने दिसंबर 2012 के दूसरे पखवाड़े के दौरान कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों की समीक्षा की है। इसके अनुसार 1 जनवरी 2013 से प्रभावी दिसंबर के पहले पखवाड़े के संदर्भ में हाई-स्पीड डीजल का घाटा घटकर 9.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
यह एक दिसंबर 2012 से प्रभावी दिसंबर के दूसरे पखवाड़े के लिए 9.28 रुपये प्रति लीटर रहा। घरेलू रसोई गैस का घाटा जनवरी 2012 के स्तर यानी 490.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर बना हुआ है और जनवरी 2013 के लिए उसमें कोई परिवर्तन नहीं आया है। पीडीएस मिट्टी के तेल का घाटा भी जनवरी 2012 के समान स्तर 30.64 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें