गैंगरेप के आरोपी के घर को बम से उड़ाने की कोशिश. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 जनवरी 2013

गैंगरेप के आरोपी के घर को बम से उड़ाने की कोशिश.


दिल्ली गैंगरेप के आरोपी राम सिंह के घर को बम से उड़ाने की कोशिश की गई. पुलिस ने इस मामले में 3 युवकों को हिरासत में ले लिया है. इन युवकों ने कहा कि वे राम सिंह के घर को बम से उड़ाना चाहते थे. ऑटो सवार कुछ युवक सोमवार रात आर.के.पुरम में सेक्टर 3 की रविदास कैंप झुग्गी पहुंचे. वहां उन्होंने गैंगरेप के आरोपी राम सिंह के घर का पता पूछा. राम सिंह के घर के पास पहुंचने पर इन युवकों ने ऑटो से बम की तरह दिखने वाली कोई चीज बाहर निकाली.

आसपास के लोगों ने जब इन युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे राम सिंह के घर को बम से उड़ाने आए हैं. इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर दे दी. खबर मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख युवक वहां से भागने लगे. पुलिस मौके से 3 युवकों को पकड़ने में कामयाब रही, जबकि बाकी युवक भाग गए. पुलिस ने बम की तरह दिखने वाली चीज को भी अपने कब्जे में ले लिया.

बाद में पता चला कि युवक अपने साथ दिवाली के दौरान चलाए जाने वाले बड़े पटाखे लेकर आए थे. पुलिस युवकों से पूछताछ कर जानना चाह रही है कि वे आखिर किस इरादे से वहां आए थे, गौरतलब है कि गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ लोगों में बेहद गुस्सा है. यहां तक कि इन आरोपियों की जेल में बंद कैदी ही दो बार धुनाई कर चुके हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: