भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को कहा कि पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजनाथ सिंह की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित कराने की होगी कि अनैतिक कृत्यों को बर्दाश्त न किया जाए, और भाजपा का आगे का काम एक अलग किस्म की पार्टी बनने का होगा। आडवाणी ने कहा, "यह उनकी (राजनाथ) विशेष जिम्मेदारी होगी कि अनैतिकता के साथ कोई समझौता न किया जाए.. भाजपा का काम यह साबित करना है कि यह एक अलग किस्म की पार्टी है।"
भाजपा अध्यक्ष बने राजनाथ को बधाई देते हुए आडवाणी ने कहा, "आम चुनाव 2014 में होना है और चुनाव जीतने के लिए लोगों को एकजुट करने की क्षमता जरूरी है, और यह क्षमता उनमें पर्याप्त है।" आडवाणी ने राजनाथ से यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी का खोया जनाधार बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा, "राजनाथ उत्तर प्रदेश से हैं और हमें उत्तर प्रदेश में अपना खोया जनाधार हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए। राजनाथ ने कृषि और किसानों से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है। मुझे भरोसा है कि वह इन सिद्धांतों पर पार्टी को आगे ले जाएंगे।"
ज्ञात हो कि नितिन गडकरी द्वारा दूसरे कार्यकाल से दूर रहने का निश्चय किए जाने के बाद राजनाथ को बुधवार को सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें