दुनिया के प्रमुख ज्योर्तिलिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर की भस्म आरती के लिए अब ऑनलाइन बुकिंग संभव हो गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका शुभारंभ मकर संक्रांति के अवसर पर किया। भस्म आरती के लिए एक माह पूर्व ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट 'महाकालेश्वर डॉट निक डॉट इन' पर क्लिक कर महाकालेश्वर मंदिर के वेबपेज पर लाइव दर्शन के साथ भस्म आरती की बुकिंग की जा सकेगी। यह सुविधा नि:शुल्क है।
मुख्यमंत्री ने भोपाल में सोमवार को अपने निवास पर महाकाल के लाइव दर्शन कर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि उत्तरायण के दिन महाकाल के घर बैठे दर्शन होना सौभाग्य की बात है। बताया गया कि मंदिर के व्यवस्थाओं के कम्प्यूटराइजेशन के अंतर्गत भविष्य में धर्मशाला बुकिंग, अभिषेक, पूजन बुकिंग और ऑनलाइन डोनेशन इत्यादि सुविधाएं ऑनलाइन की जाएगी। मंदिर की ऑनलाइन बुकिंग के लिए सॉफ्टवेयर एनआईजी, उज्जैन ने तैयार की है।
चौहान ने मकर संक्रांति के अवसर पर उज्जैन संभाग के सरकार नियंत्रित देवस्थानों की अद्यतन स्थिति दर्शाने वाली डायरेक्ट्री का भी विमोचन किया। इस डायरेक्ट्री में देवस्थानों का संपूर्ण विवरण और मंदिर की समस्त संपत्ति का विवरण दिया गया है। इसके अलावा मंदिर के संधारण और संचालन के लिए शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लख भी किया गया है। साथ ही 'मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन' योजना को भी डायरेक्ट्री में स्थान दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें