हेडली के प्रत्यर्पण के लिए दबाव बनायेगा भारत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 जनवरी 2013

हेडली के प्रत्यर्पण के लिए दबाव बनायेगा भारत


भारत ने शुक्रवार को कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड हेडली के खिलाफ यदि यहां सुनवाई होती तो उसके लिए और कड़ी सजा की मांग की जाती। लिहाजा उसके प्रत्यर्पण के लिए लगातार दबाव बनाया जाता रहेगा। मुम्बई में 26 नवम्बर, 2008 को हुए आतंकवादी हमले में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक हेडली को गुरुवार को अमेरिका की एक अदालत ने 35 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। 

इसके एक दिन बाद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा, "यदि उसके खिलाफ यहां सुनवाई होती तो हम उसके लिए और अधिक सजा की मांग करते।" केंद्रीय गृह सचिव आर.के. सिंह ने भी कहा कि सरकार मुम्बई हमले की साजिश में शामिल सभी अभियुक्तों के प्रत्यर्पण के लिए दबाव बनाती रहेगी। एक समझौते के तहत अमेरिकी अभियोजक इस बात पर सहमत हो गए थे, कि वे हेडली को मृत्युदंड दिए जाने की मांग नहीं करेंगे और उसे उसके अपराधों के लिए पाकिस्तान, भारत या डेनमार्क को भी नहीं सौंपेंगे।

जब खुर्शीद से पूछा गया कि क्या हेडली पर भारत में कभी मुकदमा चलेगा। इस पर उन्होंने सीएनएन-आईबीएन से कहा, "इस सवाल का जवाब केवल अभियोजन अधिकारी ही दे सकते हैं, इस बारे में मैं अटकलें नहीं लगा सकता।" उन्होंने आगे कहा कि भारत, हेडली के प्रत्यर्पण व उसके मामले की भारत में सुनवाई के लिए लगातार दबाव बनाता रहा है। यह जानकर अच्छा लगा कि उसे इसके लिए जबावदेह ठहराया गया और उसे कम से कम 35 साल की सजा तो दी गई।

सिंह ने कहा कि समझौता हेडली व अमेरिका सरकार के बीच हुआ है, लिहाजा भारत उसके प्रत्यर्पण के लिए लगातार दबाव बनाता रहेगा उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमारा प्रत्यर्पण का अनुरोध जायज है और हम इसके लिए लगातार दबाव बनाते रहेंगे। मुम्बई में हुई 165 लोगों की हत्या की साजिश में शामिल सभी लोगों के लिए मृत्युदंड की मांग की जाएगी।"

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम चाहते थे कि हेडली को भारत लाया जाए। उसने जिस धरती पर अपराध को अंजाम दिया, उसके लिए उसे उसी धरती पर सजा दी जानी चाहिए थी। हम इस बात से निराश हैं कि अमेरिका ने उसके प्रत्यर्पण से इंकार कर दिया।"

कोई टिप्पणी नहीं: