झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने मंगलवार को कांग्रेस पर राज्य में वैकल्पिक सरकार के गठन में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। झामुमो के समर्थन वापसी के बाद भाजपा नीत अर्जुन मुंडा सरकार का पतन हो गया। राज्य में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है और विधानसभा को निलंबित रखा गया है। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "कांग्रेस यह साफ करे कि वह आखिर चाहती क्या है। एक लोकतांत्रिक सरकार या राज्यपाल के सलाहकारों के रूप में अवकाशप्राप्त नौकरशाहों का शासन।"
एक अन्य झामुमो नेता ने कहा कि कांग्रेस 'राजनीति' खेल रही है। अपना नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर नेता ने कहा, "कांग्रेस राजनीति खेल रही है और लगता है कि राष्ट्रपति शासन के बहाने वह पर्दे के पीछे से शासन चलाने की कोशिश में जुटी है।" नेता ने आगे कहा, "कांग्रेस के नेताओं ने घोषणा की थी कि वे अर्जुन मुंडा सरकार के पतन के बाद वैकल्पिक सरकार के गठन में सहयोग करेंगे, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई है।"
स्वतंत्र विधायक बंधु टिर्की ने कहा था कि जयपुर में चिंतन शिविर और खरमास खत्म होने के बाद वैकल्पिक सरकार का गठन किया जाएगा। अब तो दोनों का समापन हो चुका है। सत्ता में साझेदारी के सवाल पर असहमति होने पर झामुमो ने 8 जनवरी को हाथ खींच लिया जिससे 28 माह पुरानी भाजपा सरकार का पतन हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें