भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल मलेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सायना ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराया। विश्व की दूसरी और टूर्नामेंट की पहली वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना ने ओकुहारा को 21-11, 14-21, 2-0 से हराया। ओकुहारा चोटिल होने के कारण यह मैच पूरा नहीं कर सकीं। यह मैच 43 मिनट तक चला।
सायना और ओकुहारा के बीच यह पहली भिड़ंत थी लेकिन ओकुहारा इसे अंजाम तक नहीं ले जा सकीं। सेमीफाइनल में सायना का सामना डेनमार्क की टिने बायून और चीनी ताइपे की जू यिंग ताई के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। सायना ने इस टूर्नामेंट में विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के तौर पर पंजीकरण कराया था। शीर्ष चीनी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सायना को यहां शीर्ष वरीयता मिली थी। सायना ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के साथ विश्व वरीयता क्रम में एक स्थान की छलांग लगाई और दूसरे स्थान पर पहुंच गईं।
मलेशिया ओपन में भारत की प्रांद्या गडरे और अश्विनी पोनप्पा महिला युगल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल मैच में शुक्रवार को ही अपनी चुनौती पेश करेंगी। उनका सामना इंडोनेशिया की अप्रिलसासी वेरियेला और विता मारिसा की जोड़ी से होना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें