बिहार की राजधानी पटना स्थित बुद्धा स्मृति पार्क में पांच जनवरी से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में 20 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा इसका उद्घाटन बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा करेंगे। सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेवारी सम्भाल रहे बोधगया मंदिर प्रबंधक समिति के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दलाई लामा चार जनवरी को पटना पहुंचेंगे। इस आयोजन के दौरान स्मृति पार्क में लगी भगवान बुद्ध की प्रतिमा की भी प्राण प्रतिष्ठा होगी।
कार्यक्रम में थाइलैंड, श्रीलंका, म्यांमार, चीन, जापान और कम्बोडिया जैसे लगभग 20 बौद्ध धर्मावलम्बी देशों के 300 बौद्ध विद्वान और भिक्षुगण भाग लेंगे। कार्यक्रम के आयोजन में राज्य का कला-संस्कृति विभाग अपना सहयोग दे रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा तथा बौद्ध धर्म संतों का प्रवचन और गम्भीर विषयों पर परिचर्चा भी आयोजित की जाएगी। आगंतुकों के रहने और खाने का प्रबंध किया जा चुका है।
इस सम्मेलन का उद्देश्य पर्यटकों को आकर्षित करना है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष बोधगया में आयोजित बौद्ध महोत्सव में करीब एक लाख बौद्ध धर्मावलम्बी पहुंचे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें