पीड़िता को अशोक चक्र से सम्मानित किया जाए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 जनवरी 2013

पीड़िता को अशोक चक्र से सम्मानित किया जाए


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई 23 वर्षीय युवती को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किए जाने की मांग की है। अशोक चक्र बहादुरी के लिए मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान है। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि युवती को उसकी वीरता के लिए गणतंत्र दिवस पर मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया जाए।


बयान में कहा गया, "साहस और बहादुरी के जरिए युवती ने पूरे देश को प्रेरित किया है और राष्ट्रीय चेतना को झकझोरा है।" गुप्ता ने अपने पत्र में 22 वर्षीय नीरजा भनोट का उल्लेख किया है जिन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। वह इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली सबसे कम उम्र की युवती हैं।



भनोट विमान परिचारिका थी जिन्होंने 5 सितम्बर, 1986 को आतंकवादियों द्वारा किए गए एक विमान अपहरण के दौरान यात्रियों को बचाने के क्रम में अपने प्राणों की आहूति दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: