अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को आधिकारिक रूप से उनके दूसरे चार वर्ष के कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में देश के उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जॉन राबर्ट्स द्वारा शपथ दिलाई गई।
व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में अपने परिवार, मित्र और कर्मचारियों से घिरे ओबामा ने इस मौके के लिए विशेष रूप से चयनित ऐतिहासिक रॉबिनसन परिवार की बाइबिल पर हाथ रखकर राष्ट्रपति पद के शपथ के लिए संविधान में लिखे गए 35 शब्द पढ़े। उन्होंने कहा, ‘मैं बराक हुसैन ओबामा दृढ़तापूर्वक यह शपथ लेता हूं कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय का कामकाज ईमानदारी से निष्पादित करूंगा और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ अमेरिका के संविधान की रक्षा करने के साथ ही उसका संरक्षण और बचाव करूंगा।
रोनाल्ड रीगन के राष्ट्रपति बनने के करीब तीन दशक बाद बराक ओबामा इस बार राष्ट्रपति पद की दो बार शपथ लेंगे। ओबामा ने पहली शपथ रविवार को ली और दूसरी सोमवार को लेंगे। ओबामा दूसरी बार राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।
दो बार शपथ लेने की व्यवस्था अमेरिका में है तो इसके पीछे एक वजह है। अमेरिकी संविधान में जनवरी की 20 तारीख को राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण करने का प्रावधान किया गया है। परंतु इस बार 20 जनवरी को रविवार है और इस दिन अमेरिका की अदालतें एवं सरकारी संस्थाएं अवकाश पर होती हैं।
ऐसे में इस साल ओबामा को दो बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी पड़ेगी। ओबामा और उप राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिकी संविधान की ओर से तय तिथि यानी 20 जनवरी को आधिकारिक शपथ लेंगे। इसके बाद सोमवार को सार्वजनिक समारोह में शपथ ग्रहण होगा।
ओबामा ने इस महीने की शुरुआत में कहा था, ‘मैं फिर से शपथ लेने का गौरव हासिल करूंगा।’ उनसे पहले रोनाल्ड रीगन ने दो समारोहों में शपथ ग्रहण की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें