बिहार में एक शराब कंपनी के प्रतिनिधि से 10 करोड़ रुपए रिश्वत मांगने के आरोपी सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) आलोक कुमार को सारण से हटा दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आलोक कुमार की जगह आऱ मल्लार विज्जी को सारण का डीआईजी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि एक गंभीर आरोप में फंसे आलोक के खिलाफ लगे आरोप की जांच की जा रही है। जांच निष्पक्ष हो सके इस कारण उन्हें सारण के डीआईजी पद से हटा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एक शराब कंपनी दून वैली डिस्टलरी के प्रतिनिधि टुन्ना जी पांडेय ने आरोप लगाया था कि शराब में मिलावट बताकर उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग की गई थी इसके लिए डीआईजी के बिचौलिए ने उनसे डीआईजी से मिलने को कहा था। पुलिस महानिरीक्षक अनुपमा निलेकर चंद्रा ने कहा कि इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने मामला दर्ज कर कथित रूप से डीआईजी के लिए बिचौलिया का काम कर रहे तीन लोगों उमेश सिंह, अजय दूबे और दीपक अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि मोबाइल और अन्य तकनीक के जरिए मिले साक्ष्यों के आधार पर डीआईजी के खिलाफ भयादोहन के कुछ साक्ष्य मिले हैं। उनके खिलाफ और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच अभी चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें