भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक 26 जनवरी को होने वाले भारत के 64वें गणतंत्र दिवस समारोह परेड के मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई। भूटान नरेश और उनकी पत्नी आशी जेत्सम पेमा 23 जनवरी से 30 जनवरी तक भारत के राजकीय दौरे पर होंगे।
बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ने भूटान नरेश को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया था। वांगचुक अपने इस दौरे में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें