हिंदी सिनेमा में महान उपलब्धियों के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन को मुंबई विश्वविद्यालय ने एक विशेष सम्मान प्रदान किया है। बिग बी ने अपने ब्लाग एसआरबच्चन डॉट टम्बलर डॉट कॉम पर लिखा है कि मुंबई विश्वविद्यालय ने मुझे सम्मानित किया, उन्होंने मुझे ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है। अमिताभ इस बात से अचंभित हैं कि विश्वविद्यालय का वाणिज्य विभाग का एक हिस्सा उन्हें समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाणिज्य विभाग ने मुझे अपने जीवन के घटनाक्रम पर पाठ्यक्रम का एक हिस्सा लिखने को कहा है। हालांकि यह मेरे हैसियत से कुछ ज्यादा ही है।
बिग बी लगभग चार दशकों से फैशन और सिनेमा जगत का हिस्सा रहे हैं। फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के अलावा उन्होंने छोटे पर्दे पर कार्यक्रमों के संचालक के रूप में भी दर्शकों का दिल जीता है।
1 टिप्पणी:
बधाई!
एक टिप्पणी भेजें