मलाला को मिली लंदन के अस्पताल से छुट्टी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 जनवरी 2013

मलाला को मिली लंदन के अस्पताल से छुट्टी


तालिबान के हमले में घायल हुई पाकिस्तान की साहसी लड़की मलाला यूसुफजई  को लंदन के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों का कहना है कि वह अब इतनी सही है कि घर पर रहकर भी स्वास्थ्य लाभ कर सकती है। हालांकि उसे जनवरी के आखिर या फरवरी के शुरू में खोपड़ी (क्रैनियल रिकंस्ट्रकटिव सर्जरी) के ऑपरेशन के लिए फिर से भर्ती होना पड़ेगा। गौरतलब है कि लड़कियों की शिक्षा की पुरजोर पैरवी करने वाली 15 साल की मलाला को पिछले साल अक्तूबर में तालिबान आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। गोली उसके सिर में लगी थी। बाद में बेहतर उपचार के लिए उसे बर्मिंघम स्थित क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स बर्मिंघम एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर डेव रोजर ने कहा कि जनवरी के आखिर अथवा फरवरी की शुरुआत में मलाला की खोपड़ी की सर्जरी की जाएगी। उधर, मलाला के अब ब्रिटेन में स्थायी आवास हासिल करने की संभावना है, क्योंकि उनके पिता जियाउद्दीन यूसुफजई को बर्मिंघम स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास में नौकरी दे दी गई है।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

achchi khabar hai.....