महिलाओं के खिलाफ अपराध चिंतनीय : सोनिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 जनवरी 2013

महिलाओं के खिलाफ अपराध चिंतनीय : सोनिया


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को जयपुर कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों से तत्परता से निपटा जाए। सोनिया ने यहां कांग्रेस के चिंतन शिविर में कहा, "बच्चियों के साथ भेदभाव और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हमारी सामूहिक चेतना पर एक बदनुमा दाग है। यौन प्रताड़ना, देह व्यापार के लिए महिलाओं की खरीद-फरोख्त और कन्या भ्रूण हत्या के प्रति हम चिंतित हों और जागें।"

उन्होंने कहा, "लिंगभेद का मुद्दा बुनियादी है और पूरी पार्टी इसे राजनीतिक गतिविधि के केंद में लाए और अपनी सोच बदले।" जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तनाव के बारे में उन्होंने कहा, "पड़ोसी मुल्क के साथ बातचीत सभ्य व्यवहार के मान्य सिद्धांतों पर ही आधारित हो सकता है।"

कांग्रेस को अपनी ताकत, कमजोरी और खतरों से वाकिफ होने की सलाह देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हमारे परंपरागत गढ़ों में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है और घुसपैठ हुई हैं। हमें सहयोगियों का आदर और पार्टी को मजबूती देने के बीच संतुलन कायम करना होगा।" पार्टी के सदस्यों से मितव्ययिता बरतने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा, "शाह खर्च शादियां, सवाल खड़े करती हैं कि आखिर पैसा कहां से आया।"

कोई टिप्पणी नहीं: