कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कहा कि यदि सरकार सही दिशा में काम करती है तो कोई कारण नहीं है कि पार्टी को फिर जनादेश न मिले। सोनिया ने कांग्रेस के 'चिंतन शिविर' के आखिरी दिन इसे समबोधित करते हुए कहा, "वर्ष 2014 के आम चुनाव में केवल 15 महीने बचे हैं। मुझे भरोसा है कि यदि हम सही दिशा में काम करते हैं और एकजुट रहते हैं तो हमें एक बार फिर जनादेश मिलेगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासन तथा एकजुटता बनाए रखने की आवश्यकता है। साथ ही पार्टी के सदस्यों को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के अच्छे कार्यो को प्रचारित करना चाहिए। सोनिया ने कहा, "कई अन्य राज्यों में भी चुनाव होने वाले हैं। मैं समझती हूं हमारी सबसे बड़ी चुनौती अनुशासन एवं एकजुटता बनाए रखना और अपने आप को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करना है। पार्टी की जीत हम सभी की जीत है।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हमें देशवासियों को अपनी उपलब्धियों के बारे में बताना चाहिए। सरकार अपनी तरफ से सूचना देती है, लेकिन पार्टी संगठन को भी इसे प्रचारित करना चाहिए।" कांग्रेस का 'चिंतन शिविर' 18 जनवरी को शुरू हुआ। रविवार को यह समाप्त होने वाला है। इसमें वर्ष 2014 के आम चुनाव के लिए रणनीतियों पर विचार किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें