पवन वर्मा नीतीश के सांस्कृतिक सलाहकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 जनवरी 2013

पवन वर्मा नीतीश के सांस्कृतिक सलाहकार


भूटान में भारत के पूर्व राजदूत, साहित्यकार और राजनयिक पवन कुमार वर्मा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सांस्कृतिक सलाहकार के रूप में काम करेंगे। वर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने नीतीश के नेतृत्व एवं बिहार में हो रहे बदलाव तथा विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छ राजनीति, सुशासन एवं धर्मनिरपेक्ष नीति से अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। 

नीतीश कुमार के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार के रूप में काम करना स्वीकार कर लिया। वर्मा ने इसी महीने प्रकाशित स्वरचित पुस्तक 'चाणक्याज न्यू मेनिफेस्टो' मुख्यमंत्री को भेंट की। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि वर्मा प्रसिद्ध सृजनात्मक चिंतक के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अच्छे वक्ता भी हैं। उन्होंने 1976 में भारतीय विदेश सेवा में योगदान दिया था। राजनयिक के रूप में वह न्यूयार्क एवं मास्को में अपनी सेवा दे चुके हैं। 

वर्मा संयुक्त राष्ट्रसंघ में भारत के स्थायी मिशन के साथ जुड़े रहे। उन्होंने सहायक कार्यकारी के रूप में 'चेयरमेन्स ग्रुप ऑफ 77' में सेवा प्रदान की। वह सोवियत संघ की राजधानी मास्को स्थित भारतीय दूतावास में जवाहर लाल नेहरू सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक पद पर भी थे। वर्मा साइप्रस में भारत के उच्चायुक्त, भूटान में भारत के राजदूत जैसे कई पदों पर भी कार्य कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: