मध्य प्रदेश के सतना जिले में तीन युवकों ने जनजातीय वर्ग की एक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया और उसकी हत्या करने की कोशिश की। पीड़िता को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र के करौंदी गांव की 20 वर्षीया युवती के साथ उसी गांव के तीन युवकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके सिर पर पत्थर मारकर हत्या करने की कोशिश की। पीड़ित युवती को उपचार के लिए रीवा लाया गया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक आर.के. शिवहरे के मुताबिक, पीड़ित युवती के परिजनों की शिकायत पर रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। अगली कार्रवाई सतना पुलिस करेगी। मुख्य आरोपी नंदू चौरसिया को हिरासत में ले लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें