विशेष राज्य दर्जा के लिए दिल्ली में होगी रैली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 जनवरी 2013

विशेष राज्य दर्जा के लिए दिल्ली में होगी रैली


बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर जनता दल-युनाइटेड (जद-यु) की मकर संक्रांति के दिन सोमवार को हुई बैठक में 17 मार्च को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली के आयोजन का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के लगभग सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिलाध्यक्षों सहित कई नेताओं ने भाग लिया। 

बैठक के बाद जद-यु के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष चार नवंबर को पटना में हुई अधिकार रैली के दौरान ही यह तय हो गया था कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर दिल्ली में रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में 17 मार्च को दिन के 11 बजे शुरू होगी। 

राज्य के मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि नए वर्ष के मौके पर विशेष राज्य रैली की तिथि का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस रैली में बिहार और राज्य से बाहर रहने वाले बिहारवासी भी शिरकत करेंगे। उल्लेखनीय है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर जद-यु कई वर्षो से मांग करता रहा है। एक करोड़ से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी प्रधानमंत्री को सौंपा जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: