दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए गैंगरेप के मामले में साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सरकारी पक्ष ने जिरह पूरी कर ली है.वहीं दूसरी ओर छह आरोपियों में से एक आरोपी का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए या नहीं इस पर गुरुवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड अपना फैसला दे सकता है.
पैरामेडिकल के एक छात्रा के साथ बलात्कार के मामले में छह में से पांच आरोपियों का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा है, लेकिन छठे आरोपी के बालिग होने पर विवाद था. इसके बाद जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मणम स्वामी ने एक याचिका दायर कर छठे आरोपी के केस को भी बाकी आरोपियों के साथ ट्रांसफर करने की मांग की थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें