तनाव मगर नियंत्रण रेखा पर जारी है व्यापार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 जनवरी 2013

तनाव मगर नियंत्रण रेखा पर जारी है व्यापार


भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद भी सोमवार को श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच कारवां-ए-अमन का संचालन सामान्य रूप से किया गया और गत सप्ताह पिछले चार दिनों से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार भी सामान्य रहा। सोमवार को शांति बस सेवा में तीन यात्री भारत में अपने प्रवास अवधि पूरी होने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर लौटे। इससे आठ स्थानीय लोग भी मुजफ्फराबाद गए।

बस सेवा नियंत्रण रेखा के आरपार के लोगों के मुलाकात के लिए संचालित की जाती है और विश्वास बहाली के उपायों का हिस्सा है। तनाव को देखते हुए पिछले सप्ताह पाकिस्तानी अधिकारियों ने पूछ और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बीच शांति बस सेवा के संचालन को अनुमति नहीं दी थी। बस का संचालन जम्मू क्षेत्र में चकन दा बाघ से होकर होता है।

पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह चकन दा बाघ से होकर व्यापारिक वस्तुओं के आने-जाने को भी अनुमति नहीं दी थी। बारामूला जिले में उरी शहर के निकट सलामाबाद व्यापार सुविधा केंद्र के एक अधिकारी ने कहा, "पिछले सप्ताह सभी नियत चार दिन (मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार) हमारी ओर और मुजफ्फराबाद के बीच व्यापारिक वस्तुओं का आदान-प्रदान सामान्य रहा।" तनाव कम करने के लिए जम्मू क्षेत्र में पूंछ जिले के चकन दा बाघ में सोमवार को दोनों देशों के ब्रिगेड कमांडरों की एक बैठक होने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं: